{"_id":"69694702013e08e3fa0eae97","slug":"a-12-year-old-boy-was-killed-and-two-of-his-friends-were-injured-in-a-truck-accident-yamuna-nagar-news-c-246-1-ymn1001-149896-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: ट्रक की टक्कर लगने से 12 वर्ष के बच्चे की गई जान, दो दोस्त घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: ट्रक की टक्कर लगने से 12 वर्ष के बच्चे की गई जान, दो दोस्त घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। पांसरा रेलवे फाटक के पास नंबरदार धर्मकांटा के सामने बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बच्चे विक्रम की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला समस्तीपुर, थाना विभूतिपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी राम बाबू साहनी ने बताया कि वह करनाल स्थित एक राइस मिल में काम करता है। उसका 12 वर्षीय बेटा विक्रम अपनी मां शांति के साथ यमुनानगर में किराये के मकान में रहता था। बुधवार देर शाम विक्रम अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर किसी काम से बाहर गया था।
बाइक विक्रम खुद चला रहा था। उसके दोनों दोस्त पीछे बैठे थे। जब तीनों पांसरा रेलवे फाटक के पास नंबरदार धर्मकांटा के सामने पहुंचे, तभी थर्मल प्लांट की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे विक्रम सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का अगला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उसके दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की मां शांति ने बताया कि उसका बेटा घर से बिस्कुट लेने के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
कुछ समय बाद किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि सड़क पर एक बच्चे की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई है। शांति ने बताया कि उसने खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंची और आसपास खड़े लोगों से जानकारी ली, तब उसे पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाला विक्रम है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
यमुनानगर। पांसरा रेलवे फाटक के पास नंबरदार धर्मकांटा के सामने बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बच्चे विक्रम की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला समस्तीपुर, थाना विभूतिपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी राम बाबू साहनी ने बताया कि वह करनाल स्थित एक राइस मिल में काम करता है। उसका 12 वर्षीय बेटा विक्रम अपनी मां शांति के साथ यमुनानगर में किराये के मकान में रहता था। बुधवार देर शाम विक्रम अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर किसी काम से बाहर गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक विक्रम खुद चला रहा था। उसके दोनों दोस्त पीछे बैठे थे। जब तीनों पांसरा रेलवे फाटक के पास नंबरदार धर्मकांटा के सामने पहुंचे, तभी थर्मल प्लांट की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे विक्रम सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का अगला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। इस हादसे में विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उसके दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की मां शांति ने बताया कि उसका बेटा घर से बिस्कुट लेने के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
कुछ समय बाद किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि सड़क पर एक बच्चे की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई है। शांति ने बताया कि उसने खुद पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंची और आसपास खड़े लोगों से जानकारी ली, तब उसे पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाला विक्रम है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।