{"_id":"696946a1fe838bb52b0d5d15","slug":"the-streets-will-be-cleaned-using-machines-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-149911-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: गलियों में मशीन से होगी सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: गलियों में मशीन से होगी सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में अब शहर की छोटी सड़कों और विभिन्न कॉलोनियों की गलियों में भी छोटी स्वीपिंग मशीन से सफाई की जाएगी। नगर निगम ने इस उद्देश्य के लिए 31.50 लाख रुपये की लागत से एक नई छोटी स्वीपिंग मशीन तथा 28.67 लाख रुपये की लागत से एक जेसीबी खरीदी है।
पहले स्वीपिंग मशीन से केवल शहर की मुख्य सड़कों की ही सफाई की जाती थी। लेकिन नई छोटी स्वीपिंग मशीन आने से अब छोटी सड़कों और गलियों की भी नियमित मशीन से सफाई हो सकेगी। वीरवार को पुराना हमीदा से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर सुमन बहमनी ने नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद व अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार की उपस्थिति में दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर सुमन ने कहा कि नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है। छोटी स्वीपिंग मशीन के आने से उन इलाकों में भी मशीन से सफाई हो सकेगी, जहां बड़ी मशीनें नहीं पहुंच पाती थीं। इससे सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी तथा लोगों को साफ वातावरण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मशीन से सफाई होने पर धूल-मिट्टी और कचरे का बेहतर तरीके से निस्तारण होगा, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि नई छोटी स्वीपिंग मशीन को खासतौर पर छोटी सड़कों और कॉलोनियों की गलियों के लिए खरीदा गया है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार के प्रयासों से शहर में विकास और स्वच्छता के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
Trending Videos
यमुनानगर। शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में अब शहर की छोटी सड़कों और विभिन्न कॉलोनियों की गलियों में भी छोटी स्वीपिंग मशीन से सफाई की जाएगी। नगर निगम ने इस उद्देश्य के लिए 31.50 लाख रुपये की लागत से एक नई छोटी स्वीपिंग मशीन तथा 28.67 लाख रुपये की लागत से एक जेसीबी खरीदी है।
पहले स्वीपिंग मशीन से केवल शहर की मुख्य सड़कों की ही सफाई की जाती थी। लेकिन नई छोटी स्वीपिंग मशीन आने से अब छोटी सड़कों और गलियों की भी नियमित मशीन से सफाई हो सकेगी। वीरवार को पुराना हमीदा से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और मेयर सुमन बहमनी ने नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद व अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार की उपस्थिति में दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर सुमन ने कहा कि नगर निगम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है। छोटी स्वीपिंग मशीन के आने से उन इलाकों में भी मशीन से सफाई हो सकेगी, जहां बड़ी मशीनें नहीं पहुंच पाती थीं। इससे सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी तथा लोगों को साफ वातावरण मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मशीन से सफाई होने पर धूल-मिट्टी और कचरे का बेहतर तरीके से निस्तारण होगा, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि नई छोटी स्वीपिंग मशीन को खासतौर पर छोटी सड़कों और कॉलोनियों की गलियों के लिए खरीदा गया है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार के प्रयासों से शहर में विकास और स्वच्छता के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।