{"_id":"6914ea59d2a8a1477a0c5aa3","slug":"accused-of-demolishing-the-plot-without-government-order-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-146708-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: प्लाट को बिना सरकारी आदेश तोड़ने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: प्लाट को बिना सरकारी आदेश तोड़ने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। तिगरा के ग्रामीणों ने सरपंच पर 100-100 गज के प्लाट बिना सरकारी आदेश के तोड़ने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने इसकी डीसी पार्थ गुप्ता को शिकायत दी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे गांव से पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे। डीसी ने ग्रामीणों से उनकी समस्या को हल कराने के लिए चार दिन का समय मांगा है। ग्रामीण बिट्टू, यामीन, दिलदार, रजिया, रुकसाना, हकाम अली इत्यादि का कहना है वर्ष 2016-17 में महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए गए थे। आरोप है कि वर्तमान सरपंच प्लाटों मे गड़बड़ी कर अपने लोगों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
ग्रामीण दिलदार, यामीन ने बताया कि वर्ष 2007 में उस समय महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत ग्राम पंचायत तिगरा के गरीबी रखा से नीचे रह रहे अनुसूचित जाति व बीसीए केटेगरी के परिवारों को 100-100 वर्गगज के प्लाट देने की सूची तैयार की गई थी। आरोप है नक्शे के मुताबिक आवंटित मकानों को खुद की मर्जी व बिना किसी सरकारी आदेश के तोड़ दिया। संवाद
Trending Videos
ग्रामीण दिलदार, यामीन ने बताया कि वर्ष 2007 में उस समय महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत ग्राम पंचायत तिगरा के गरीबी रखा से नीचे रह रहे अनुसूचित जाति व बीसीए केटेगरी के परिवारों को 100-100 वर्गगज के प्लाट देने की सूची तैयार की गई थी। आरोप है नक्शे के मुताबिक आवंटित मकानों को खुद की मर्जी व बिना किसी सरकारी आदेश के तोड़ दिया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन