{"_id":"68c86dd7447aee56e0032309","slug":"after-robbing-the-bike-the-criminals-fired-bullets-at-the-showroom-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-143893-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: बाइक लूटने के बाद अपराधियों ने शोरूम पर दागी थीं गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: बाइक लूटने के बाद अपराधियों ने शोरूम पर दागी थीं गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन

मॉडल टाउन में लगाए गए नाके पर मौजूद कमांडो। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। मॉडल टाउन में एसपी आवास से चंद कदम दूर शोरूम पर फायरिंग करने करने वाले तीनों बदमाश 20-25 मिनट पहले छीनी बाइक पर आए थे। ये बाइक यमुनानगर बसस्टैंड के पास किशोर से पिस्टल दिखाकर छीनी गई थी। इनमें अलग-अलग दो केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं।
टीमों ने बाइक छीनने से फायरिंग वाली जगह के बीच रास्ते लगे करीब 60 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, वहीं इन जगह वारदात के दौरान सक्रिय मोबाइल नंबरों का पता लगाया। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है इन बदमाशों ने उसी रात को लाडवा में भी फायरिंग की थी।
बस स्टैंड यमुनानगर के पास रविवार रात करीब 8:20 बजे 17 वर्षीय किशोर को तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी फिर उसकी बाइक छीन ली। इसी बाइक पर तीनों बदमाश यहां से करीब दो किमी. दूरी पर मॉडल टाउन में नेहरू पार्क रोड स्थित शाेरूम के बाहर पौने नौ बजे लोगों की भीड़ के बीच फायरिंग कर गए थे।
वारदात व तीनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आए। इनमें दो बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। फायरिंग में कोई जानी नहीं हुआ, पर इसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पास में एमएलए व एसपी आवास और शहर में जगह-जगह नाके होने के बाद भी बदमाश बाइक छीन फायरिंग कर गए। जिस तरह फायरिंग की गई, उससे वारदात का मकसद दहशत फैलाने का प्रतीत हो रहा है। साथ ही इसे शोरूम संचालक से कुछ समय पहले रंगदारी मांगने के मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
फायरिंग की वारदात के अगले दिन सोमवार को जिला पुलिस की ओर से मॉडल टाउन में चार नई जगह नाके लगाए गए। आते-जाते वाहन चालकों को रोक कर जांच पड़ताल की गई। ऐसा कर पुलिस ने वारदात से दहशत खाए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने का प्रयास किया।
बाइक स्नेचिंग व फायरिंग के मामले दर्ज कर लिए हैं। तफ्तीश की जा रही है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। - नरेंद्र राणा, प्रभारी, थाना शहर यमुनानगर।

Trending Videos
यमुनानगर। मॉडल टाउन में एसपी आवास से चंद कदम दूर शोरूम पर फायरिंग करने करने वाले तीनों बदमाश 20-25 मिनट पहले छीनी बाइक पर आए थे। ये बाइक यमुनानगर बसस्टैंड के पास किशोर से पिस्टल दिखाकर छीनी गई थी। इनमें अलग-अलग दो केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं।
टीमों ने बाइक छीनने से फायरिंग वाली जगह के बीच रास्ते लगे करीब 60 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, वहीं इन जगह वारदात के दौरान सक्रिय मोबाइल नंबरों का पता लगाया। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है इन बदमाशों ने उसी रात को लाडवा में भी फायरिंग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस स्टैंड यमुनानगर के पास रविवार रात करीब 8:20 बजे 17 वर्षीय किशोर को तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी फिर उसकी बाइक छीन ली। इसी बाइक पर तीनों बदमाश यहां से करीब दो किमी. दूरी पर मॉडल टाउन में नेहरू पार्क रोड स्थित शाेरूम के बाहर पौने नौ बजे लोगों की भीड़ के बीच फायरिंग कर गए थे।
वारदात व तीनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आए। इनमें दो बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। फायरिंग में कोई जानी नहीं हुआ, पर इसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। पास में एमएलए व एसपी आवास और शहर में जगह-जगह नाके होने के बाद भी बदमाश बाइक छीन फायरिंग कर गए। जिस तरह फायरिंग की गई, उससे वारदात का मकसद दहशत फैलाने का प्रतीत हो रहा है। साथ ही इसे शोरूम संचालक से कुछ समय पहले रंगदारी मांगने के मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
फायरिंग की वारदात के अगले दिन सोमवार को जिला पुलिस की ओर से मॉडल टाउन में चार नई जगह नाके लगाए गए। आते-जाते वाहन चालकों को रोक कर जांच पड़ताल की गई। ऐसा कर पुलिस ने वारदात से दहशत खाए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने का प्रयास किया।
बाइक स्नेचिंग व फायरिंग के मामले दर्ज कर लिए हैं। तफ्तीश की जा रही है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। - नरेंद्र राणा, प्रभारी, थाना शहर यमुनानगर।