{"_id":"68c86eb361af67e38c00a441","slug":"50-lakh-extortion-money-demanded-from-immigration-centre-operator-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-143894-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: इमिग्रेशन सेंटर संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: इमिग्रेशन सेंटर संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
व्यासपुर। कपालमोचन मार्ग स्थित इमिग्रेशन सेंटर संचालक को व्हाट्सएप कॉल करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर सेंटर संचालक को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। संचालक की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने केंद्र संचालक को सुरक्षा प्रदान की है।
कस्बा व्यासपुर के आंबेडकर भवन के सामने स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर संचालक के पास तीन दिन पूर्व शाम के समय व्हाट्सएप कॉल आई थी। इसमें केंद्र संचालक से 50 लाख रुपये की मांग की गई। कॉल करने वाला युवक राजस्थानी भाषा में बात कर रहा था। उसने धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द 50 लाख रुपये पहुंचा दो नहीं तो दो दिन बाद आपकी खबर अखबारों में दिखेगी।
रंगदारी मांगने वाले ने यह भी कहा कि मुझे पता है आपका इमीग्रेशन सेंटर है। वहीं आपकी सुनार की दुकान भी है। आपको यह राशि जल्द से जल्द भिजवानी होगी, नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। रंगदारी मांगे जाने पर सेंटर संचालक ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी। इससे पूरा परिवार घबरा गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने उन्हें तुरंत सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया।
पुलिस ने लगाया नाका
मुख्य बाजार में सेंटर संचालक की ज्वेलरी की दुकान के लिए जाने वाली सड़क के एंट्री गेट पर पुलिस ने नाका लगा दिया है। नाके पर हथियारों के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहां से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एक इमिग्रेशन सेंटर संचालक को व्हाट्सएप कॉल आई थी। पीड़ित ने इसकी सूचना एसपी कार्यालय में दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। छोटा बस स्टैंड पर नाका लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी व्यासपुर।

Trending Videos
व्यासपुर। कपालमोचन मार्ग स्थित इमिग्रेशन सेंटर संचालक को व्हाट्सएप कॉल करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर सेंटर संचालक को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। संचालक की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने केंद्र संचालक को सुरक्षा प्रदान की है।
कस्बा व्यासपुर के आंबेडकर भवन के सामने स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर संचालक के पास तीन दिन पूर्व शाम के समय व्हाट्सएप कॉल आई थी। इसमें केंद्र संचालक से 50 लाख रुपये की मांग की गई। कॉल करने वाला युवक राजस्थानी भाषा में बात कर रहा था। उसने धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द 50 लाख रुपये पहुंचा दो नहीं तो दो दिन बाद आपकी खबर अखबारों में दिखेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंगदारी मांगने वाले ने यह भी कहा कि मुझे पता है आपका इमीग्रेशन सेंटर है। वहीं आपकी सुनार की दुकान भी है। आपको यह राशि जल्द से जल्द भिजवानी होगी, नहीं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। रंगदारी मांगे जाने पर सेंटर संचालक ने इसकी सूचना अपने परिवार को दी। इससे पूरा परिवार घबरा गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने उन्हें तुरंत सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया।
पुलिस ने लगाया नाका
मुख्य बाजार में सेंटर संचालक की ज्वेलरी की दुकान के लिए जाने वाली सड़क के एंट्री गेट पर पुलिस ने नाका लगा दिया है। नाके पर हथियारों के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहां से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एक इमिग्रेशन सेंटर संचालक को व्हाट्सएप कॉल आई थी। पीड़ित ने इसकी सूचना एसपी कार्यालय में दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। छोटा बस स्टैंड पर नाका लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी व्यासपुर।