{"_id":"69614bcfc409eaef69021f64","slug":"allegations-of-cheating-investors-in-the-name-of-fd-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149585-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: एफडी के नाम पर निवेशकों से ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: एफडी के नाम पर निवेशकों से ठगी का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। शिव नगर कैंप निवासी एक युवती ने बैंक एफडी जैसे सुरक्षित निवेश का झांसा देकर एक कंपनी पर ढाई लाख रुपये की ठगी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ये आरोप सेक्टर-17 हुड्डा स्थित प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के मालिक और उसकी सहयोगी पर एक महिला निवेशक पर लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-17 हुडा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में शिव नगर कैंप निवासी नासमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसने प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में बैंक एफडी के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये निवेश किए थे। कंपनी के मालिक रहीश खान और उसकी सहयोगी सीमा बेगम ने उसे भरोसा दिलाया था कि यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और तय अवधि के बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा। भरोसे में आकर नासमा ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी के हवाले कर दी।
पीड़िता के अनुसार जब दो साल बाद एफडी की अवधि पूरी हुई और वह अपनी जमा राशि लेने कार्यालय पहुंची, तो आरोपियों ने साफ तौर पर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। बार-बार मांग करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी गई। कुछ दिन बाद जब वह अपने भाई के साथ दोबारा कंपनी के कार्यालय पहुंची, तो वहां पहले से ही 50 से 60 लोग मौजूद थे, जो खुद को ठगी का शिकार बता रहे थे। नासमा ने बताया कि सभी निवेशकों का आरोप था कि कंपनी ने एफडी और अन्य निवेश योजनाओं के नाम पर उनकी जमा पूंजी हड़प ली है। इसके बाद कंपनी का कार्यालय अचानक बंद हो गया और कोई जिम्मेदार व्यक्ति संपर्क में नहीं आया। लगातार मिल रही धमकियों और रकम डूबने के डर से पीड़िता और उसका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए जाने के बाद थाना सेक्टर-17 हुडा पुलिस ने कंपनी मालिक और उसकी सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच अधिकारी एसआई लाभ सिंह के अनुसार कंपनी से जुड़े दस्तावेज, निवेश रिकॉर्ड और अन्य संभावित पीड़ितों के बयान जुटाए जा रहे हैं। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शिकायत में शिव नगर कैंप निवासी नासमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसने प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में बैंक एफडी के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये निवेश किए थे। कंपनी के मालिक रहीश खान और उसकी सहयोगी सीमा बेगम ने उसे भरोसा दिलाया था कि यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और तय अवधि के बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा। भरोसे में आकर नासमा ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी के हवाले कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार जब दो साल बाद एफडी की अवधि पूरी हुई और वह अपनी जमा राशि लेने कार्यालय पहुंची, तो आरोपियों ने साफ तौर पर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। बार-बार मांग करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी गई। कुछ दिन बाद जब वह अपने भाई के साथ दोबारा कंपनी के कार्यालय पहुंची, तो वहां पहले से ही 50 से 60 लोग मौजूद थे, जो खुद को ठगी का शिकार बता रहे थे। नासमा ने बताया कि सभी निवेशकों का आरोप था कि कंपनी ने एफडी और अन्य निवेश योजनाओं के नाम पर उनकी जमा पूंजी हड़प ली है। इसके बाद कंपनी का कार्यालय अचानक बंद हो गया और कोई जिम्मेदार व्यक्ति संपर्क में नहीं आया। लगातार मिल रही धमकियों और रकम डूबने के डर से पीड़िता और उसका परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए जाने के बाद थाना सेक्टर-17 हुडा पुलिस ने कंपनी मालिक और उसकी सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच अधिकारी एसआई लाभ सिंह के अनुसार कंपनी से जुड़े दस्तावेज, निवेश रिकॉर्ड और अन्य संभावित पीड़ितों के बयान जुटाए जा रहे हैं। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।