{"_id":"68c6ee7a96481289720552d6","slug":"bike-riding-miscreants-opened-fire-outside-shopping-mall-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, मौके पर मौजूद थी लोगों की भीड़, मची भगदड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: शॉपिंग मॉल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, मौके पर मौजूद थी लोगों की भीड़, मची भगदड़
संवाद न्यूज एजेंसी यमुनानगर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बाइक सवार तीन बदमाश शॉपिंग मॉल पर फायरिंग कर भाग गए। रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

बदमाशों ने शॉपिंग मॉल पर की फायरिंग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एसपी आवास से चंद कदम दूर बाइक सवार तीन बदमाश शॉपिंग मॉल पर फायरिंग कर भाग गए। वारदात मॉडल टाउन के नेहरू पार्क रोड पर रविवार रात को हुई। ऐसा कर एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। सूचना पाकर एसपी कमलदीप गोयल सहित सीआईए व अन्य जांच एजेंसियां पहुंची। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।
वहीं, मॉल पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया था। थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र के पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित बरनाला शॉपिंग मॉल के बाहर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्होंने आते ही मॉल के बाहर फायरिंग की और फिर मौक से भाग गए। यहां पार्क व आसपास रेस्तरां व स्ट्रीट फूड पर रविवार की छुट्टी के चलते काफी भीड़ थी, उसके बीच बदमाशों ने फायरिंग की।
वह भी एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग मॉल के बाहर पिस्टल का मुंह धरती की तरफ कर की गई, जिससे प्रतीत होता है कि वारदात का मकसद केवल दहशत फैलाना रहा। बाद में सामने आया कि काफी समय पहले मॉल संचालक से काला राणा गैंग ने रंगदारी मांगी थी, उसी से यह फायरिंग की वारदात जोड़कर देखी जा रही है।
थाना शहर प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास मौजूद लोगों से बात कर रहे हैं। इसमें शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन सीमा पर फंसे हरियाणा के दो युवक: मां ने रोते हुए पीएम से लगाई गुहार, बेटे से नहीं हो रहा संपर्क

Trending Videos
वहीं, मॉल पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया था। थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र के पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित बरनाला शॉपिंग मॉल के बाहर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक पर तीन बदमाश आए। उन्होंने आते ही मॉल के बाहर फायरिंग की और फिर मौक से भाग गए। यहां पार्क व आसपास रेस्तरां व स्ट्रीट फूड पर रविवार की छुट्टी के चलते काफी भीड़ थी, उसके बीच बदमाशों ने फायरिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह भी एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग मॉल के बाहर पिस्टल का मुंह धरती की तरफ कर की गई, जिससे प्रतीत होता है कि वारदात का मकसद केवल दहशत फैलाना रहा। बाद में सामने आया कि काफी समय पहले मॉल संचालक से काला राणा गैंग ने रंगदारी मांगी थी, उसी से यह फायरिंग की वारदात जोड़कर देखी जा रही है।
थाना शहर प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही आसपास मौजूद लोगों से बात कर रहे हैं। इसमें शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन सीमा पर फंसे हरियाणा के दो युवक: मां ने रोते हुए पीएम से लगाई गुहार, बेटे से नहीं हो रहा संपर्क