सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Six members of Monu Rana gang arrested in Yamunanagar

Haryana: मोनू राणा गैंग के छह सदस्य काबू, बड़ी वारदात की फिराक में थे, स्पेशल सेल टीम ने की कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 15 Jun 2023 12:06 AM IST
सार

पकड़े गए सदस्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उससे पहले ही टीम को भनक लग गई और मौके पर जाकर दबिश दे दी। स्पेशल सेल टीम ने सभी आरोपियों को कमानी चौक से गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Six members of Monu Rana gang arrested in Yamunanagar
जानकारी देते हेड क्वार्टर डीएसपी कंवलजीत सिंह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के यमुनानगर में मोनू राणा गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को स्पेशल सेल की टीम ने शहर के कमानी चौक पर स्थित शराब के ठेके के पास से पकड़ा है। सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हुए थे। उससे पहले ही टीम को भनक लग गई और मौके पर जाकर दबिश दे दी।

Trending Videos


कई तो पुलिस को देखते ही फरार हो गए। लेकिन काबू किए आरोपियों की पहचान चूना भट्टी निवासी विनोद उर्फ बॉबी, विकास नगर निवासी मोहित उर्फ विशू, बैंक कालोनी निवासी अमित कुमार, इंद्रा गार्डन निवासी भूपेश बख्शी, खेड़ा फार्म निवासी मनदीप कुमार व कैथल के नखलगढ़ निवासी अनुज के तौर पर हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें विनोद व मोहित को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। इन बदमाशों से दो पिस्टल, 12 कारतूस, दो स्कार्पियो व थार पकड़ी गई हैं। बताया जा रहा है कि ठेके पर वर्चस्व को लेकर भी दोनों गुटों के बीच रंजिश चल रही है।

गैंगस्टर सचिन पंडित के साथ चल रही रंजिश
डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों की गैंगस्टर सचिन पंडित गैंग से रंजिश चल रही है। मंगलवार को सभी बदमाश स्कार्पियो, थार गाड़ियों में अपने साथियों के साथ घूम रहे थे। टीम ने दबिश देकर विनोद, मोहित, अमित कुमार, भूपेश बख्शी, मनदीप कुमार व अनुज को कमानी चौक से पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी सचिन पंडित गैंग के किसी सदस्य या उसके गांव में हमला करने की फिराक में है। बताया जा रहा है एमएससी पास मोहित उर्फ विशु पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। उसे एक केस में सजा भी हो चुकी है। जो अब जमानत पर था। इसी तरह विनोद पर पांच मामले दर्ज हैं। वो भी जमानत पर हैं। इसी तरह से अनुज पर 12 मामले दर्ज हैं। वह भी दो वर्ष पहले जमानत पर बाहर आया हुआ है।

इसके अलावा, बीएससी पास अमित पर दो केस दर्ज हैं। एक में वह बरी हो चुका है। जबकि एक कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं आरोपित भूपेश बख्शी मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका है। उस पर यह पहला केस है। इसके अलावा मनदीप पर भी यह पहला केस है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed