{"_id":"694863a5ed4d011d8f052e70","slug":"six-lakh-rupees-were-grabbed-by-pretending-to-be-a-dealership-of-e-rickshaw-companysix-lakh-rupees-were-grabbed-by-pretending-to-be-a-dealership-of-e-rickshaw-company-bareilly-news-c-4-1-vns1074-790814-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप का झांसा देकर छह लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप का झांसा देकर छह लाख हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
रकम वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट
बरेली। ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर युवक से छह लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ब्राह्मपुरा निवासी सुनील कुमार ने प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को बताया कि शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी निवासी मोहित खंडेलवाल ने एनईयूओएन मोटर कंपनी में ई-रिक्शा की डीलरशिप, संजयनगर में दुकान और सर्विस सेंटर बनाकर देने का झांसा दिया। आरटीओ आफिस में ट्रेड कोड खुलवाने की बात कही। बताया गया था कि जो ई-रिक्शा बेचेंगे, बिक्री बिल से 20 फीसदी का मुनाफा होगा।
एक अक्तूबर को गोपाल ट्रेडर्स के खाते में उन्होंने ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। सुनील ने बताया कि उसके बाद 17 अक्तूबर को पांच हजार रुपये लिए गए। डेढ़ लाख रुपये आरटीओ कार्यालय में कोड खुलवाने के नाम पर लिए। चार लाख रुपये उन्होंने बड़े भाई के खाते से डाले। आरोप है कि रकम देने के बाद उसने गोपाल ट्रेडर्स के बिल पर तीन ई-रिक्शा बेचे। इसका कोई मुनाफा नहीं दिया। उन्होंने हिसाब करने के लिए कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। ब्यूरो
Trending Videos
बरेली। ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर युवक से छह लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ब्राह्मपुरा निवासी सुनील कुमार ने प्रेमनगर थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को बताया कि शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी निवासी मोहित खंडेलवाल ने एनईयूओएन मोटर कंपनी में ई-रिक्शा की डीलरशिप, संजयनगर में दुकान और सर्विस सेंटर बनाकर देने का झांसा दिया। आरटीओ आफिस में ट्रेड कोड खुलवाने की बात कही। बताया गया था कि जो ई-रिक्शा बेचेंगे, बिक्री बिल से 20 फीसदी का मुनाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अक्तूबर को गोपाल ट्रेडर्स के खाते में उन्होंने ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। सुनील ने बताया कि उसके बाद 17 अक्तूबर को पांच हजार रुपये लिए गए। डेढ़ लाख रुपये आरटीओ कार्यालय में कोड खुलवाने के नाम पर लिए। चार लाख रुपये उन्होंने बड़े भाई के खाते से डाले। आरोप है कि रकम देने के बाद उसने गोपाल ट्रेडर्स के बिल पर तीन ई-रिक्शा बेचे। इसका कोई मुनाफा नहीं दिया। उन्होंने हिसाब करने के लिए कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। ब्यूरो
