Bareilly News: बहेड़ी में स्मैक तस्करी का आरोपी मेहरूद्दीन गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी मेहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी से सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
विस्तार
बरेली से लेकर उत्तराखंड तक स्मैक की तस्करी करने का आरोपी मेहरुद्दीन लंबे समय से पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा था। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भौना फार्म गांव निवासी मेहरुद्दीन को पुलिस ने गरीबपुर से अखा गांव को जाने वाले रोड पर खड़जे के पास गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इससे पहले इसका एक और भाई भी जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से मेहरुद्दीन स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त था। बरेली से लेकर उत्तराखंड तक वह अपना नेटवर्क फैल चुका था। काफी समय से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी लेकिन जब-जब पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, वह वहां से भाग गया।
बहेड़ी पुलिस के अलावा उत्तराखंड के पुलभट्टा की पुलिस भी उसकी धरपकड़ के लिए कई बार जाल बिछ चुकी थी लेकिन वह कभी हत्थे नहीं चढ़ा। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आरोपी को स्मैक के साथ धर दबोचा।
इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि मेहरुद्दीन को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह बेहद शातिर अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड में पहली बार वह पकड़ा गया है। मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
शहर में स्मैक सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक खरीदकर शहर में सप्लाई करने वाले बारादरी इलाके के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, कोर्ट ने उसे जेल भेजा है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने पीलीभीत बाईपास रोड से मोहनपुर तालाब निवासी सलमान को पकड़ लिया। सलमान का साथी राजू भाग गया। पुलिस ने सलमान के पास से 26 ग्राम स्मैक की है। सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पुलिस की पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह राजू के साथ मिलकर फतेहगंज पश्चिमी के बड़े तस्करों से स्मैक खरीदकर लाता है। इसके बाद वह पूरे शहर में घूमकर स्मैक की सप्लाई करता है। सलमान का पुराना आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। बारादरी पुलिस राजू की तलाश कर रही है।
