{"_id":"6947a785628f9e9d4e0d8568","slug":"six-lakh-rupees-were-swindled-on-the-pretext-of-securing-a-dealership-for-an-e-rickshaw-company-in-bareilly-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने के बहाने छह लाख रुपये हड़पे, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने के बहाने छह लाख रुपये हड़पे, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:26 PM IST
सार
बरेली में ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी की गई। युवक का आरोप है कि आरोपी ने उससे छह लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में ई-रिक्शा कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर युवक से छह लाख रुपये हड़प लिए गए। गाड़ी बेचने के बाद भी उसे कोई मुनाफा नहीं दिया गया। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मपुरा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी निवासी मोहित खंडेलवाल ने एनईयूओएन मोटर कंपनी में ई-रिक्शा कंपनी का डीलर बनाकर संजय नगर में दुकान और सर्विस सेंटर बनाकर देने का झांसा दिया। इसके अलावा आरटीओ ऑफिस में ट्रेड कोड खुलवाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई बार में ट्रांसफर कराई रकम
कहा गया कि जो गाड़ी बेचेंगे बिक्री बिल से 20 प्रतिशत का मुनाफा होगा। एक अक्तूबर को गोपाल ट्रेडर्स के खाते में उन्होंने ऑनलाइन 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। सुनील ने बताया कि उसके बाद 17 अक्तूबर को पांच हजार रुपये लिए गए। जबकि डेढ़ लाख रुपये आरटीओ कार्यालय में कोड खुलवाने के नाम पर लिए। चार लाख रुपये उसने बड़े भाई के खाते से ट्रांसफर किए।
पीड़ित का आरोप है कि रुपये देने के बाद उसने गोपाल ट्रेडर्स के बिल पर तीन ई रिक्शा बेचे। इसका कोई मुनाफा और मूलधन उन्हें नहीं लौटाया गया। उन्होंने हिसाब करने को कहा जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी मोहित खंडेलवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
