{"_id":"6947a56ec539ea66df00dddf","slug":"two-more-fir-filed-against-kanhaiya-gulati-and-his-company-in-bareilly-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी के लोगों पर दो और रिपोर्ट, लाखों रुपये की ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी के लोगों पर दो और रिपोर्ट, लाखों रुपये की ठगी का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:15 PM IST
सार
बरेली में धोखाधड़ी के आरोपी कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी ने कई लोगों से ठगी है। ठगी के शिकार लोग आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं। दो पीड़ितों ने कन्हैया गुलाटी और उसकी कंपनी के लोगों पर दो और रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
कन्हैया गुलाटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली की गुरुनानक कॉलोनी निवासी ललित मोहन ने इज्जतनगर थाने में कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करके उनसे लाखों रुपये हड़प लिए गए। मामले में ललित पहले बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।
Trending Videos
वहीं गुलाटी की कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज ने सब्जबाग दिखाकर शाहजहांपुर के युवक से ठगी की। युवक का आरोप है कि कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये ले लिए गए। उसके बाद सात से आठ माह तक रुपये दिए। बाद में बंद कर दिए। इस मामले में बारादरी थाने में कन्हैया गुलाटी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निवेश में मोटा मुनाफा होने का दिया जाता था झांसा
शाहजहांपुर के बंडा थाना के गांव भौरखेड़ा निवासी अंकित कुमार ने बताया कि कैनविज ग्रुप के लॉयन ऑफ कैनविज योगेंद्र कुमार गंगवार एवं फाउंडर मेंबर प्रमोद सिंह परिहार एवं जितेंद्र पटेल ने उन्हें अमीर होने का सपना दिखाया। आरोप है कि कंपनी के पदाधिकारी हर कस्बे में मीटिंग कर कहते थे कि एक लाख रुपये कंपनी में लगाने पर कंपनी प्रति माह लाभांश पां प्रतिशत और दो प्रतिशत खाते में 20 माह तक डाला जाएगा।
उसके बाद 22 वें माह में कंपनी सभी मूलधन वापस कर देगी। कंपनी ने सात से आठ माह तक लाभांश दिया, उसके बाद रुपये देने बंद कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी कन्हैया लाल गुलाटी, योगेन्द्र कुमार, प्रमोद सिंह परिहार और जितेंद्र पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
