{"_id":"6948637d90ced2bfbd0ddc31","slug":"saharanpur-police-camped-in-search-of-neeraj-bareilly-news-c-4-vns1074-791265-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: नीरज की तलाश में सहारनपुर पुलिस ने डाला डेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: नीरज की तलाश में सहारनपुर पुलिस ने डाला डेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। गैंगस्टर के आरोपी शराब कारोबारियों की तलाश में आई सहारनपुर पुलिस ने फिलहाल यहीं डेरा डाल रखा है। वह नीरज जायसवाल की गिरफ्तारी की कोशिश में दबिश दे रही है तो स्टे लाए अन्य आरोपियों का आपराधिक ब्योरा व संपत्तियाें का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
सहारनपुर जिले में बंद पड़ी टपरी डिस्टलरी से जुड़े आबकारी शुल्क चोरी के मामले में गैंगस्टर की रिपोर्ट के बाद बरेली के चर्चित शराब कारोबारी भी सुर्खियों में आ गए हैं। सहारनपुर कोतवाली में जिन 27 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में नामजद किया गया है, उनमें बरेली के दो शराब कारोबारी भाई मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल शामिल हैं। बताते हैं कि मनोज जायसवाल को हाईकोर्ट से एक महीने के लिए गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है।
चर्चा है कि मनोज ने अपने मुकदमों की जानकारी छिपाकर जो दावा किया, उससे उसे राहत मिल गई है। इस मामले में मनोज के कारोबारी दुश्मनों ने काफी जानकारी जुटाई है जो सहारनपुर पुलिस के साथ ही कोर्ट को उपलब्ध कराई गई है। इधर, शनिवार शाम आई सहारनपुर पुलिस ने ग्रेटर ग्रीन पार्क में नीरज के घर दबिश दी। यहां नीरज नहीं मिला तो आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर टीम चली गई। बताते हैं कि टीम फिलहाल शहर के ही एक होटल में रुकी हुई है और कारोबारी भाइयों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अफसर दोस्त ने मेरठ में दिलाई शरण
मनोज जायसवाल का धंधा चमकाने में जिस तिकड़ी का हाथ है, उसमें कुछ साल में ही अर्श से फर्श पर पहुंचे एक शराब कारोबारी और जिले में ही तैनात एक पुलिस अधिकारी का हाथ है। पुलिस अधिकारी की पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के नाम से मनोज जायसवाल ने ठेके लेकर काफी पैसा कमाया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अधिकारी का मेरठ में बड़ा नेटवर्क है। उसने दोनों भाइयों को मेरठ में ही सुरक्षित जगह छिपाने में मदद की है। मनोज ने फिलहाल गिरफ्तारी पर स्टे लेकर अपना पीछा छुड़ा लिया है, लेकिन नीरज की गिरफ्तारी हुई तो आंच उसके ऊपर भी आ सकती है। ब्यूरो
Trending Videos
सहारनपुर जिले में बंद पड़ी टपरी डिस्टलरी से जुड़े आबकारी शुल्क चोरी के मामले में गैंगस्टर की रिपोर्ट के बाद बरेली के चर्चित शराब कारोबारी भी सुर्खियों में आ गए हैं। सहारनपुर कोतवाली में जिन 27 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में नामजद किया गया है, उनमें बरेली के दो शराब कारोबारी भाई मनोज जायसवाल व नीरज जायसवाल शामिल हैं। बताते हैं कि मनोज जायसवाल को हाईकोर्ट से एक महीने के लिए गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चर्चा है कि मनोज ने अपने मुकदमों की जानकारी छिपाकर जो दावा किया, उससे उसे राहत मिल गई है। इस मामले में मनोज के कारोबारी दुश्मनों ने काफी जानकारी जुटाई है जो सहारनपुर पुलिस के साथ ही कोर्ट को उपलब्ध कराई गई है। इधर, शनिवार शाम आई सहारनपुर पुलिस ने ग्रेटर ग्रीन पार्क में नीरज के घर दबिश दी। यहां नीरज नहीं मिला तो आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर टीम चली गई। बताते हैं कि टीम फिलहाल शहर के ही एक होटल में रुकी हुई है और कारोबारी भाइयों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अफसर दोस्त ने मेरठ में दिलाई शरण
मनोज जायसवाल का धंधा चमकाने में जिस तिकड़ी का हाथ है, उसमें कुछ साल में ही अर्श से फर्श पर पहुंचे एक शराब कारोबारी और जिले में ही तैनात एक पुलिस अधिकारी का हाथ है। पुलिस अधिकारी की पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के नाम से मनोज जायसवाल ने ठेके लेकर काफी पैसा कमाया है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस अधिकारी का मेरठ में बड़ा नेटवर्क है। उसने दोनों भाइयों को मेरठ में ही सुरक्षित जगह छिपाने में मदद की है। मनोज ने फिलहाल गिरफ्तारी पर स्टे लेकर अपना पीछा छुड़ा लिया है, लेकिन नीरज की गिरफ्तारी हुई तो आंच उसके ऊपर भी आ सकती है। ब्यूरो
