{"_id":"6947d99064592380020fc163","slug":"rishipal-murder-case-police-get-caught-up-in-a-dispute-between-two-groups-of-villagers-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143847-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऋषिपाल हत्याकांड : ग्रामीणों के दो पक्षों में उलझ गई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऋषिपाल हत्याकांड : ग्रामीणों के दो पक्षों में उलझ गई पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
-बिहारीपुर गांव में 13 अप्रैल की सुबह गोली मारकर की गई थी हत्या, प्रधान समेत छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बिहारीपुर गांव के ऋषिपाल हत्याकांड के बाद ग्रामीण दो पक्षों में बंट गए हैं। इसमें एक पक्ष प्रधान तो दूसरा पक्ष मृतक दुकानदार ऋषिपाल पक्ष के साथ नजर आ रहा है। इसमें ग्रामीणों से हुई पूछताछ में सामने आए सच्चे और झूठे तथ्यों में पुलिस उलझ गई है। इसलिए ही हत्याकांड का खुलासा लटका हुआ है।
बिहारीपुर गांव में दुकानदार ऋषिपाल शर्मा की 13 दिसंबर की सुबह करीब पांच बजे कमर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें ऋषिपाल शर्मा के बेटे शुभम ने प्रधान देवप्रिय, दिनेश निवासी दत्तनगर, आजाद, प्रियवृत्त, थम्बू, ओमबीर और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शुभम ने बताया कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में उसके पिता की हत्या की गई। इसके बाद एसपी सूरज कुमार राय ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया।
पुलिस की जांच में हत्या को लेकर तीन बिंदु सामने आए, इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए 40 से अधिक ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी लोगों ने अपने अलग-अलग बयान दर्ज कराए, जिनमें एक पक्ष के बयान प्रधान की तरफ इशारा कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष के लोग हत्या के अन्य कारण बता रहे हैं। इस मामले में एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बिहारीपुर गांव के ऋषिपाल हत्याकांड के बाद ग्रामीण दो पक्षों में बंट गए हैं। इसमें एक पक्ष प्रधान तो दूसरा पक्ष मृतक दुकानदार ऋषिपाल पक्ष के साथ नजर आ रहा है। इसमें ग्रामीणों से हुई पूछताछ में सामने आए सच्चे और झूठे तथ्यों में पुलिस उलझ गई है। इसलिए ही हत्याकांड का खुलासा लटका हुआ है।
बिहारीपुर गांव में दुकानदार ऋषिपाल शर्मा की 13 दिसंबर की सुबह करीब पांच बजे कमर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें ऋषिपाल शर्मा के बेटे शुभम ने प्रधान देवप्रिय, दिनेश निवासी दत्तनगर, आजाद, प्रियवृत्त, थम्बू, ओमबीर और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। शुभम ने बताया कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में उसके पिता की हत्या की गई। इसके बाद एसपी सूरज कुमार राय ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच में हत्या को लेकर तीन बिंदु सामने आए, इसकी सच्चाई का पता लगाने के लिए 40 से अधिक ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पूछताछ में सभी लोगों ने अपने अलग-अलग बयान दर्ज कराए, जिनमें एक पक्ष के बयान प्रधान की तरफ इशारा कर रहे हैं तो दूसरे पक्ष के लोग हत्या के अन्य कारण बता रहे हैं। इस मामले में एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
