सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   In Baghpat, the voter registration process was completed 100%, but 90,000 voters have gone missing.

Baghpat News: बागपत में एसआईआर हुआ सौ प्रतिशत, 90 हजार मतदाता हो गए लापता

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
In Baghpat, the voter registration process was completed 100%, but 90,000 voters have gone missing.
विज्ञापन
बागपत। जिले में एसआईआर का कार्य सौ प्रतिशत हो गया है और अब मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। एसआईआर में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि 90 हजार मतदाता लापता हो गए हैं। बीएलओ को वह मिले ही नहीं हैं, हालांकि इनमें कुछ किराएदार भी माने जा रहे हैं।
Trending Videos

जिले में तीनों विधानसभाओं में नौ लाख 76 हजार मतदाता हैं। एसआईआर के तहत इनको मतदाता फार्म देने के लिए बीएलओ घर-घर पहुंचे। इनमें 29 हजार मतदाता ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है और उनकी मौत का प्रमाण पत्र भी परिजनों ने बीएलओ को सौंप दिया। इनके अलावा 30 हजार ऐसे वोटर मिले, जिनके वोट दो जगह बने हुए थे। इनमें अधिकतर ऐसे हैं जो गांव में रहते थे और शहर में आकर बस गए और यहां भी वोट बनवा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

36 हजार ने मतदाता पत्र लिया मगर वापस नहीं आया
जिले में 36 हजार ऐसे मतदाता है, जिनको मतदाता पत्र दिया गया। इनमें कोई बीएलओ के पास से मतदाता पत्र खुद लेकर गया तो किसी के घर जाकर दिया गया। उन्होंने मतदाता पत्र जरूर लिया मगर उसको जमा नहीं कराया। उनके पास बीएलओ कई बार चक्कर काट चुके हैं और इसके बाद भी वह नहीं मिल रहे हैं।
एक लाख 30 हजार मतदाता के 2003 की सूची में नाम नहीं
जिले में एक लाख 30 हजार मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिले। उनको मतदाता पत्र दिया गया और उन्होंने वह भरकर वापस भी दिया है। उनके नाम पहली सूची में प्रकाशित किए जाएंगे मगर उनको नोटिस देकर जरूरी कागज मांगे जाएंगे वह जरूरी कागज देते हैं तो उनके नाम अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा और वह कागज नहीं देते तो वोट काट दिया जाएगा।
वेबसाइट पर नाम देखकर करा सकते हैं ठीक: एडीएम
एडीएम विनीत उपाध्याय ने बताया कि जिन मतदाताओं को मृतक बताया गया है और जिनके वोट दो जगह होने की बात पता चली है उनके नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दर्ज किए गए हैं। वह वेबसाइट पर नाम देखकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, जिससे उनको वहां से हटाकर मतदाता पत्र भरवाया जा सके। इसके अलावा उनका कहना है कि अभी ऐसे किसी मतदाता का वोट नहीं काटा जाएगा, जिनका नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं है। उनको कागज जमा कराने का मौका मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed