{"_id":"69614b8015fccc6ebe01ca70","slug":"instead-of-sending-him-to-america-he-was-sent-to-mexico-via-the-donkey-route-and-cheated-of-rs-40-lakh-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-149601-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: अमेरिका भेजने के बजाय डंकी रूट से मैक्सिको भेजा, 40 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: अमेरिका भेजने के बजाय डंकी रूट से मैक्सिको भेजा, 40 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
साढौरा। ठसका गांव के युवक अविनाश को अमेरिका भेजकर वहां काम दिलवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठग लिए। इस आरोप गांव टपरियां रुलदू में रहने वाले आरोपी कुलदीप सिंह पर लगा है। हालांकि, अविनाश को अमेरिका भेजने की बजाय डंकी रूट से मैक्सिको भेज दिया गया, जहां उसे डोंकरों ने जबरन अपने कब्जे में रखा हुआ है। पीड़ित युवक की माता रानी देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ कबूतरबाजी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में रानी देवी ने बताया कि कुलदीप उनके गांव में आता-जाता रहता था और उसने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अविनाश को अमेरिका भेजकर वहां रोजगार दिलवाएगा। इसके लिए कुलदीप ने 43 लाख रुपये की मांग की। परिवार ने उसकी बातों पर भरोसा करते हुए 30 लाख रुपये और बैंक खातों के माध्यम से दे दिए और अविनाश के दस्तावेज भी कुलदीप को सौंप दिए। कुलदीप ने आश्वस्त किया कि रास्ते में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होगा और अविनाश को हवाई मार्ग से दुबई, डकार, निकारागोवा होते हुए मैक्सिको ले जाया जाएगा, वहां से सीधे अमेरिका भेजा जाएगा। साथ ही अमेरिका में काम और रहने की व्यवस्था की भी गारंटी ली गई।
युवक मैक्सिको में बंदी, परिवार को वीडियो के माध्यम से हुआ पता
कुलदीप ने अविनाश को जहाज में बिठाकर विदेश भेज दिया। इसके बाद परिवार ने जब लगातार उसके बारे में जानकारी मांगी तो कुलदीप बार-बार भरोसा दिलाता रहा कि अविनाश जल्द ही अमेरिका पहुंच जाएगा। अगस्त 2025 में अविनाश ने अपने माता-पिता को एक वीडियो भेजी, जिसमें स्पष्ट हुआ कि वह मैक्सिको में डोंकरों के चंगुल में है और उसे भूखा-प्यासा रखा गया है। वीडियो देखने के बाद परिवार ने कुलदीप से संपर्क किया, लेकिन वह बकाया रकम की मांग करने लगा।
राशि अदा करने के बावजूद कोई मदद नहीं
परिवार ने बताया कि डोंकरों से अविनाश को छुड़ाने के लिए कुलदीप ने 10 लाख रुपये और मांग लिए, जिन्हें देने के बावजूद युवक की कोई जानकारी नहीं मिली। कुलदीप ने रकम वापस करने या अविनाश की स्थिति स्पष्ट करने से इनकार किया और धमकियां देना शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और लोगों से अपील की गई है कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।
Trending Videos
शिकायत में रानी देवी ने बताया कि कुलदीप उनके गांव में आता-जाता रहता था और उसने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अविनाश को अमेरिका भेजकर वहां रोजगार दिलवाएगा। इसके लिए कुलदीप ने 43 लाख रुपये की मांग की। परिवार ने उसकी बातों पर भरोसा करते हुए 30 लाख रुपये और बैंक खातों के माध्यम से दे दिए और अविनाश के दस्तावेज भी कुलदीप को सौंप दिए। कुलदीप ने आश्वस्त किया कि रास्ते में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होगा और अविनाश को हवाई मार्ग से दुबई, डकार, निकारागोवा होते हुए मैक्सिको ले जाया जाएगा, वहां से सीधे अमेरिका भेजा जाएगा। साथ ही अमेरिका में काम और रहने की व्यवस्था की भी गारंटी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक मैक्सिको में बंदी, परिवार को वीडियो के माध्यम से हुआ पता
कुलदीप ने अविनाश को जहाज में बिठाकर विदेश भेज दिया। इसके बाद परिवार ने जब लगातार उसके बारे में जानकारी मांगी तो कुलदीप बार-बार भरोसा दिलाता रहा कि अविनाश जल्द ही अमेरिका पहुंच जाएगा। अगस्त 2025 में अविनाश ने अपने माता-पिता को एक वीडियो भेजी, जिसमें स्पष्ट हुआ कि वह मैक्सिको में डोंकरों के चंगुल में है और उसे भूखा-प्यासा रखा गया है। वीडियो देखने के बाद परिवार ने कुलदीप से संपर्क किया, लेकिन वह बकाया रकम की मांग करने लगा।
राशि अदा करने के बावजूद कोई मदद नहीं
परिवार ने बताया कि डोंकरों से अविनाश को छुड़ाने के लिए कुलदीप ने 10 लाख रुपये और मांग लिए, जिन्हें देने के बावजूद युवक की कोई जानकारी नहीं मिली। कुलदीप ने रकम वापस करने या अविनाश की स्थिति स्पष्ट करने से इनकार किया और धमकियां देना शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और लोगों से अपील की गई है कि विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।