सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Now city dwellers can book tokens online from home

Yamuna Nagar News: अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन बुक कर सकते हैं शहरवासी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Wed, 24 Dec 2025 03:56 AM IST
विज्ञापन
Now city dwellers can book tokens online from home
विज्ञापन
यमुनानगर। नगर निगम द्वारा नागरिकों को आधुनिक, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक नई पहल की गई है। नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) में ई-टोकन प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार को मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने रिमोट का बटन दबाकर इस सिस्टम का शुभारंभ किया। इस नई व्यवस्था के लागू होने से अब शहरवासी घर बैठे अपने सुविधाजनक समय के अनुसार ऑनलाइन टोकन बुक कर सकेंगे और निर्धारित समय पर नागरिक सुविधा केंद्र पहुंच कर नगर निगम से संबंधित विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
Trending Videos

इसके अलावा जो नागरिक ऑनलाइन टोकन बुक नहीं कर सकते, उनके लिए यह सुविधा नागरिक सुविधा केंद्र में उपलब्ध होगी। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि ई-टोकन सिस्टम की व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इससे लोगों को अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कार्य तय समय में पूरे होंगे। नागरिक सुविधा केंद्र लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर, एनडीसी बिल, एनडीसी ऑब्जेक्शन, रेंट जमा कराने, शिकायत निवारण सहित अन्य सेवाओं के लिए परेशानियां सामने आने का पता चला था। आमजन की इन परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के साथ बैठकर ई-टोकन प्रणाली शुरू करने पर विचार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहरवासी सिटीजन ऑनलाइन पोर्टल या वेबसाइट लिंक के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे। वह अपनी सुविधा अनुसार तारीख और समय स्लॉट बुक कर सकते हैं। उसी तारीख व समय अनुसार टोकन नंबर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद वह बुक किए समय पर सुविधा केंद्र में आकर अपना कार्य करवा सकते है। आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि ई-टोकन प्रणाली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अनावश्यक इंतजार से बचाना और सेवाओं को व्यवस्थित तरीके से प्रदान करना है। टोकन बुकिंग के बाद नागरिक निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचेंगे, जिससे भीड़ नियंत्रित रहेगी और कार्य भी तेजी से पूरा हो सकेगा।
------------



ऐसे कर सकते है टोकन बुक:

ई-टोकन बुक करने के लिए पहले सिटीजन ई-टोकन बुकिंग पोर्टल या ईटोकनडॉटएमसीवाईएनआरडॉटकॉम लिंक को खोलेंगे। ई-टोकन बुकिंग पोर्टल खुलने पर सिटीजन बुकिंग पर क्लिक करें। इसके बाद नागरिक को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर भरना व अन्य जानकारी भरनी होगी। इसके बाद लोकेशन में यमुनानगर भरना है। अपने कार्य का चयन करें जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, एनडीसी बिल, एनडीसी ऑब्जेक्शन, संपत्ति कर, रेंट जमा कराने आदि। इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार तारीख और समय स्लॉट बुक कर सकते है। उसी समय के अनुसार आपका टोकन बुक कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed