{"_id":"693b62a68a01c53bd20a5b0b","slug":"polo-exhibition-match-to-be-held-in-kurukshetra-on-13th-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-148094-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: कुरुक्षेत्र मंे 13 को होगा पोलो एग्जीबिशन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: कुरुक्षेत्र मंे 13 को होगा पोलो एग्जीबिशन मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 06:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रादौर। सांसद नवीन जिंदल की पहल पर सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत पोलो एग्जीबिशन मैच का आयोजन आगामी 13 दिसंबर को शाम 3 बजे जिंदल हाउस सांवला, कुरुक्षेत्र में होगा।
पोलो दुनिया के सबसे प्राचीन खेलों में से एक है। पोलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल ने नोएडा स्थित जिंदल पोलो एस्टेट में पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के पोलो मैदानों की स्थापना करवाई है। इनमें से एक मैदान देश का एकमात्र नाइट पोलो ग्राउंड है, जहां रात में भी मैच खेले जा सकते हैं।
इस बारे में सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी एग्जीबिशन मैच को लेकर मैच स्थल पर पोलो ग्राउंड की लेवलिंग, मार्किंग, सेफ्टी बैरियर्स, तथा दर्शक दीर्घा (स्टैंड्स) की सभी व्यवस्थाएं क्रमबद्ध तरीके से पूरी हो चुकी हैं। पोलो खेल के लिए घोड़े नोएडा से कुरुक्षेत्र पहुंच चुके हैं। इसके अलावा घोड़ों की स्टेबलिंग, फिटनेस चेक, वार्मअप एरिया तथा खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। संवाद
Trending Videos
पोलो दुनिया के सबसे प्राचीन खेलों में से एक है। पोलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल ने नोएडा स्थित जिंदल पोलो एस्टेट में पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के पोलो मैदानों की स्थापना करवाई है। इनमें से एक मैदान देश का एकमात्र नाइट पोलो ग्राउंड है, जहां रात में भी मैच खेले जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे में सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी एग्जीबिशन मैच को लेकर मैच स्थल पर पोलो ग्राउंड की लेवलिंग, मार्किंग, सेफ्टी बैरियर्स, तथा दर्शक दीर्घा (स्टैंड्स) की सभी व्यवस्थाएं क्रमबद्ध तरीके से पूरी हो चुकी हैं। पोलो खेल के लिए घोड़े नोएडा से कुरुक्षेत्र पहुंच चुके हैं। इसके अलावा घोड़ों की स्टेबलिंग, फिटनेस चेक, वार्मअप एरिया तथा खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। संवाद