{"_id":"686c1a2889347f9a180c2786","slug":"roads-are-broken-in-azad-nagar-students-are-facing-problems-due-to-mud-yamuna-nagar-news-c-246-1-ymn1001-140411-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: आजाद नगर में सड़कें टूटीं, कीचड़ से विद्यार्थी हो रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: आजाद नगर में सड़कें टूटीं, कीचड़ से विद्यार्थी हो रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। शहर के आजाद नगर की गली नंबर छह में टूटी सड़कों के कारण राहगीरों व विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। कई सड़कों पर गड्ढे, दरारें हैं और सीवरेज के भी ढक्कन टूटे पड़े हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के मौसम में जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं। गड्ढों और दरारों के कारण वाहन क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
स्कूल में जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बारिश में होने वाले जलभराव के बीच से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में जाने के लिए रास्ता क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसमें झाड़ व घास भी उगी हुई है। सफाई कर्मचारी यहां देखते तक नहीं है।
झाड़ व घास ज्यादा होने से सबसे ज्यादा खतरा जहरीले जीव जंतुओं का रहता है। इस रास्ते प्रतिदिन काफी लोगों का आना-जाना होता है। यहां के स्थानीय लोग बबली, भारती, कविता, वीरभानी, पंकज, लक्की, अजय, मयंक, राजकुमार, अश्विनी आदि ने पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।
बारिश में हर वक्त लगता डर
आजाद नगर चौक की बबली का कहना है कि उसे अपनी पोती को लेने के लिए प्रतिदिन आना पड़ता है, क्योंकि बच्चों को रोजाना कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है। आसपास घास व झाड़ भी उगे हुए हैं, जिनमें से कई बार जहरीले सांप व बिच्छू भी निकल चुके हैं। सबसे ज्यादा कठिनाई बारिश के दिनों में उठानी पड़ती है। कच्चे रास्ते में बारिश का पानी जमा हो जाने से रास्ता बंद हो जाता है।
गिरकर चोटिल हो चुके बच्चे
चिट्टा मंदिर रोड निवासी भारती का कहना है कि आजाद नगर के ऊपरी हिस्सा तो ठीक है, लेकिन निचले हिस्से में बारिश में हुए जलभराव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आजाद नगर में काफी प्लॉट ऐसे हैं जिनमें गंदगी के ढेर लगने से बदबू में घर में बैठना भी दुश्वार हो जाता है। स्कूल में जाने वाले बच्चे रोजाना कीचड़ से होकर गुजर रहे हैं। कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं
विज्ञापन

Trending Videos
यमुनानगर। शहर के आजाद नगर की गली नंबर छह में टूटी सड़कों के कारण राहगीरों व विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। कई सड़कों पर गड्ढे, दरारें हैं और सीवरेज के भी ढक्कन टूटे पड़े हैं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के मौसम में जब गड्ढे पानी से भर जाते हैं। गड्ढों और दरारों के कारण वाहन क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
स्कूल में जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बारिश में होने वाले जलभराव के बीच से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में जाने के लिए रास्ता क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसमें झाड़ व घास भी उगी हुई है। सफाई कर्मचारी यहां देखते तक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झाड़ व घास ज्यादा होने से सबसे ज्यादा खतरा जहरीले जीव जंतुओं का रहता है। इस रास्ते प्रतिदिन काफी लोगों का आना-जाना होता है। यहां के स्थानीय लोग बबली, भारती, कविता, वीरभानी, पंकज, लक्की, अजय, मयंक, राजकुमार, अश्विनी आदि ने पक्की सड़क बनवाने की मांग की है।
बारिश में हर वक्त लगता डर
आजाद नगर चौक की बबली का कहना है कि उसे अपनी पोती को लेने के लिए प्रतिदिन आना पड़ता है, क्योंकि बच्चों को रोजाना कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है। आसपास घास व झाड़ भी उगे हुए हैं, जिनमें से कई बार जहरीले सांप व बिच्छू भी निकल चुके हैं। सबसे ज्यादा कठिनाई बारिश के दिनों में उठानी पड़ती है। कच्चे रास्ते में बारिश का पानी जमा हो जाने से रास्ता बंद हो जाता है।
गिरकर चोटिल हो चुके बच्चे
चिट्टा मंदिर रोड निवासी भारती का कहना है कि आजाद नगर के ऊपरी हिस्सा तो ठीक है, लेकिन निचले हिस्से में बारिश में हुए जलभराव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आजाद नगर में काफी प्लॉट ऐसे हैं जिनमें गंदगी के ढेर लगने से बदबू में घर में बैठना भी दुश्वार हो जाता है। स्कूल में जाने वाले बच्चे रोजाना कीचड़ से होकर गुजर रहे हैं। कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं