सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Only 16 liquor contracts were picked up in the 12th auction

Yamuna Nagar News: 12वीं नीलामी में शराब के सिर्फ 16 ठेके उठे

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Tue, 08 Jul 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
Only 16 liquor contracts were picked up in the 12th auction
संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
loader
Trending Videos

यमुनानगर। नई शराब पॉलिसी को लागू हुए एक महीना होने वाला है। ठेकों की बिक्री के लिए आबकारी विभाग 12 बार नीलामी करवा चुका है। बावजूद इसके अभी तक सभी ठेके बिक नहीं सके हैं। एक माह से चल रही नीलामी में अभी तक 55 में से केवल 40 जोन ही बिक चुके हैं।
सोमवार को एक बार फिर आबकारी विभाग ने नीलामी करवाई, जिसमें 08 जोन 16 ठेके बिक पाए। जो आठ जोन बिके हैं उनका रिजर्व प्राइस 54 करोड़, एक लाख 20 हजार रुपये रखा गया था। इनकी नीलामी 54 करोड़ 65 लाख 38221 रुपये में हुई। नीलामी से आबकारी विभाग को रिजर्व प्राइस से 64 लाख 18 हजार 221 रुपये ज्यादा मिले। जोन-14 में जेल चौक तीन करोड़ 87 लाख 3333 रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस तीन करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपये था। जोन-18 में दमोपुरा-नत्थनपुर छह करोड़ 44 लाख 20 हजार रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस छह करोड़ 44 लाख 16 हजार रुपये था। जोन-21 में गुलाब नगर-जड़ौदा गेट सात करोड़ 11 लाख एक हजार रुपये में बिका।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसका रिजर्व प्राइस छह करोड़ 96 लाख 96 हजार रुपये था। जोन-34 में चोपड़ा गार्डन-पंचायत भवन 13 करोड़ 61 लाख 11 हजार 111 रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस 13 करोड़ 38 लाख 93 हजार रुपये था। जोन-37 में चांदपुर-गांधी नगर फाटक छह करोड़ 85 लाख 4000 रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस छह करोड़ 82 लाख रुपये था।
जोन-44 में खजूरी रोड- रायपुर पांच करोड़ 84 लाख 77 हजार 777 रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस पांच करोड़ 83 लाख 44 हजार रुपये था। जोन- 53 में हरनौली-सलेमपुर बांगर चार करोड़ 98 लाख 20 हजार रुपये में बिका। इसका रिजर्व प्राइस चार करोड़ 89 लाख 28 हजार रुपये था। इसी तरह जोन-55 में भंभौल-सुढल छह करोड़ 31 लाख, एक हजार रुपये में बिका।
सोमवार को आठ जोन में 16 ठेकों की नीलामी की गई है। अब बहुत कम ही ठेके उठने के लिए रह गए हैं। वह भी अगली तारीख तक बिक जाएंगे। - आलोक पासी, डीईटीसी, जगाधरी।
ठेकों की नीलामी में कब-कब क्या हुआ

31 मई को शराब ठेकों के सभी 55 जोन की पहली बार नीलामी कराई गई। केवल 27 करोड़ रुपये में तीन जोन ही बिक सके। कम जोन की नीलामी होने से इन तीनों जोन की नीलामी को भी रद्द कर दिया गया।

02 जून को शराब ठेकों पर हो रही फायरिंग व कारोबारियों को मिल रही धमकियों का मामला चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंच गया। सीएम ने सरकार की तरफ से उन्हें हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

04 जून को दूसरी बार नीलामी कराई गई। परंतु 55 में से 10 जोन की ही नीलामी हो पाई।

10 जून को शराब के 45 जोन की एक बार फिर से नीलामी कराई गई। लेकिन एक भी ठेकेदार ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया।

12 जून को नई शराब पॉलिसी लागू हो गई। नीलामी न होने के कारण आबकारी विभाग ने 90 ठेकों को सील कर दिया गया।

13 जून को एक बार फिर ठेकों की नीलामी के लिए तारीख निर्धारित की गई, लेकिन इसे एक दिन पहले ही स्थगित करने के आदेश जारी किए गए।

20 जून को फिर से नीलामी कराई गई, लेकिन किसी ठेकेदार ने आवेदन नहीं किया।

23 जून को हुई नीलामी में किसी ठेकेदार ने हिस्सा नहीं लिया।

27 जून को हुई नीलामी में शराब के छह जोन के 12 ठेके बिके।

01 जुलाई को छह जोन के 12 ठेके बिके।

03 जुलाई को शराब के पांच जोन के 10 ठेके बिके।

07 जुलाई को 8 जोन के 16 ठेके बिके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed