सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Young man injured in axe attack dies, murder case registered

Yamuna Nagar News: कुल्हाड़ी से किए हमले में घायल युवक की मौत, हत्या का केस

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Tue, 08 Jul 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
Young man injured in axe attack dies, murder case registered
संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
loader
Trending Videos

छछरौली। कस्बा के बाजार में मामूली कहासुनी में कुल्हाड़ी से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल 36 वर्षीय अनिल ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अनिल के बड़े भाई रामकुमार का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। पुलिस ने पुलिस ने एक दिन पहले दर्ज हुए झगड़े के केस में अब हत्या की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस ने सन्नी उर्फ मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।
मृतक अनिल के पिता पितांबर ने बताया कि वह उपमंडल व्यासपुर के गांव मारवा कलां का रहने वाला है। उसके दो बेटे रामकुमार व अनिल छछरौली में अलग-अलग घरों में किराये पर रहते हैं। शनिवार रात में दोनों बेटे अनिल के घर से रामकुमार के घर जा रहे थे। बाजार में चौक नंबर दो के पास पहुंचते ही दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान साथ लगते घर से सन्नी उर्फ मनप्रीत बाहर आया। वह गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तुम लोग मेरे घर के पास लड़ाई झगड़ा क्यों कर रहे हो। इसी बात को लेकर मनप्रीत रामकुमार व अनिल से झगड़ा करने लगा। मनप्रीत घर के अंदर से कुल्हाड़ी उठाकर लाया और दोनों भाइयों की गर्दन, बाजू व कमर पर वार कर दिए।
हमले की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचे और दोनों को पहले छछरौली की सीएचसी में लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उनकी हालत को देखते हुए फिर उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान छोटे बेटे अनिल की मौत हो गई। बड़े बेटे रामकुमार की हालत भी नाजुक बनी हुई है। अनिल शादीशुदा था और उसके दो बेटे हैं। अनिल परिवार के पालन पोषण के लिए दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। उसकी मौत से परिजनों की रो-रोकर हालत खराब है।
पहले इस मामले में पुलिस ने लड़ाई झगड़े के दौरान घायल होने का केस दर्ज किया था। अब अनिल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसलिए केस में हत्या की धाराएं भी साथ छोड़ दी गई है। आरोपी सन्नी उर्फ मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। - जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी छछरौली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed