हरियाणा में समाधान शिविर का तीसरा दिन: यमुनानगर में 40 शिकायतें आई, चार का मौके पर निपटारा
यमुनानगर नगर निगम कार्यालय में तीन दिन के दौरान दोनों कार्यालयों में कुल 98 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 90% शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को ठीक कराने से संबंधित थीं।
विस्तार
यमुनानगर नगर निगम कार्यालय में चल रहे समाधान शिविर के तीसरे दिन 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी 39 शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी तरह, जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में तीन शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों ने तत्परता से काम शुरू कर दिया है।
तीन दिन के दौरान दोनों कार्यालयों में कुल 98 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 90% शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को ठीक कराने से संबंधित थीं।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। उन्होंने बताया कि नगर निगम के वार्ड 1 से 7 तक के निवासियों की शिकायतें जगाधरी नगर निगम कार्यालय में और वार्ड 8 से 22 तक के निवासियों की शिकायतें यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौक स्थित निगम कार्यालय में सुनी जा रही हैं।
प्रॉपर्टी धारकों को त्रुटियों के समाधान के लिए रजिस्ट्री, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी से लिंक मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, शिविर में स्वामित्व योजना, स्ट्रीट लाइट, डेवलपमेंट चार्ज, टैक्स, सफाई और अन्य निगम संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।