सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   452 posts of conductors and 171 posts of JOA-IT are vacant in HRTC Deputy CM gave reply in the House

हिमाचल विधानसभा: एचआरटीसी में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 पद खाली, उपमुख्यमंत्री ने सदन में दिया जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 05 Dec 2025 06:00 AM IST
सार

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के प्रश्न के जवाब में सदन में जानकारी दी कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में मौजूदा समय में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद खाली चल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
452 posts of conductors and 171 posts of JOA-IT are vacant in HRTC Deputy CM gave reply in the House
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री/तपोवन विधानसभा परिसर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल पथ परिवहन निगम में मौजूदा समय में परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद खाली चल रहे हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के प्रश्न के जवाब में सदन में दी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जेओए-आईटी के 171 पदों को अधियाचन तैयार कर भर्ती निदेशालय, शिमला को भेजा जा चुका है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पदों को भरने के लिए प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के कार्यालय में भेजा जा चुका है। वहीं, परिचालकों के 452 पदों के अधिनियम की तैयारी निगम स्तर पर प्रगति पर है। रोस्टर सत्यापन, पद-वार श्रेणी वितरण और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं पूरी होते ही अधियाचन चयन प्राधिकरण को शीघ्र प्रेषित कर दिया जाएगा। पोस्ट कोड 1003 पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसके तहत विज्ञापित कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती को रद्द करने संबंधी कोई अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है। यह मामला हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर के सचिव के पास विचाराधीन है। 

Trending Videos

खेलो इंडिया में हिमाचल को केंद्र से नहीं मिला कोई बजट : गोमा
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के लिए हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार को कोई भी बजट जारी नहीं हुआ है। अगर निकट भविष्य में आएगा तो उसको समान रूप से वितरित किया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक राकेश जम्वाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री गोमा ने कहा कि स्कूलों के जो अंडर-17 वर्ग के खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश गए थे। उनमें से किसी ने भी खेल विभाग के पास आवेदन नहीं किया है। खिलाड़ी विभाग को अब भी आवेदन करते हैं तो उन्हें सफर का किराया चुकाया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लेकर आए हैं। ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ गेम और एशियन गेम्स में हमारे जिन खिलाड़ियों ने हिमाचल का नाम रोशन किया था, उनको करीब 14.70 करोड़ रुपये की राशि शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दी गई। डाइट मनी सभी खिलाड़ियों के लिए बढ़ाई गई है। दैनिक आहार भत्ता 240 रुपये से बढ़ाकर 250 किया गया। राज्य के बाहर जो खिलाड़ी जाते हैं, उनको 500 रुपये प्रतिदिन डाइट मनी दी जा रही है। उधर, संजय रतन ने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र की लड़की ने यूएसए में बाॅक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। इसको सम्मान राशि अभी तक नहीं दी गई है। जवाब में मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में कोशिश करेंगे कि बाॅक्सिंग को भी सम्मानित करने वाली योजना में शामिल किया जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed