{"_id":"68ac596caa787756130e1284","slug":"all-educational-institutions-of-bilaspur-district-will-remain-closed-on-august-26-dc-issued-orders-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: 26 अगस्त को बंद रहेंगे जिला बिलासपुर के समस्त शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: 26 अगस्त को बंद रहेंगे जिला बिलासपुर के समस्त शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Mon, 25 Aug 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला बिलासपुर में 26 अगस्त, 2025 को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने आदेश जारी किए हैं कि मंगलवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जिला बिलासपुर के लिए 26 अगस्त, 2025 को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कल से लगातार हो रही वर्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन, पानी भराव तथा ग्रामीण एवं लिंक सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है। इन प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि 26 अगस्त को जिला के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

Trending Videos
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि बार-बार हो रहे भूस्खलन और कई सड़कों के अवरुद्ध होने के चलते विद्यार्थियों का आना-जाना असुरक्षित है। ऐसे हालात में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आदेशानुसार 26 अगस्त, 2025 को जिला बिलासपुर की सीमा में आने वाले सभी सरकारी एवं निजी कॉलेज, सरकारी/निजी शिक्षण संस्थान, नर्सिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि, आवासीय कॉलेजों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अध्यापक एवं शिक्षण स्टाफ को विद्यालयों में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा तथा उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन