सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Applications for EMT Diploma course open at AIIMS Bilaspur, written exam on December 19

AIIMS Bilaspur: एम्स बिलासपुर में ईएमटी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुरू, लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को, जानें

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 25 Nov 2025 04:00 AM IST
सार

एम्स बिलासपुर ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) डिप्लोमा कोर्स सत्र 2026-28 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। 

विज्ञापन
Applications for EMT Diploma course open at AIIMS Bilaspur, written exam on December 19
एम्स बिलासपुर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) डिप्लोमा कोर्स सत्र 2026-28 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स के लिए मेडिकल और नॉन-मेडिकल पृष्ठभूमि से 12वीं उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। संस्थान द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा। इस कोर्स में 10 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 4 सीटें (एक पीडब्ल्यूबीडी सहित), ओबीसी के लिए 3, एससी के लिए 1 और एसटी के लिए 2 सीटें रखी गई हैं।

Trending Videos

कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी। इसमें ढाई साल का शैक्षणिक प्रशिक्षण और 6 महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप शामिल है। इंटर्नशिप अवधि के दौरान स्टाइपंड दिया जाएगा। हॉस्टल सुविधा की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। प्रवेश परीक्षा 19 दिसंबर को एम्स परिसर में सुबह 10:30 बजे से होगी। इसमें बेसिक गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 से 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। उसके बाद पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन के लिए शर्तें:
अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
उम्र 31 दिसंबर 2025 को 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
12वीं में अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स के साथ कम से कम 50% अंक (ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए) और 45% अंक (एससी/एसटी के लिए) होने चाहिए।

कब-क्या होगा
अंतिम सूची 15 दिसंबर को एम्स की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर 2025 तक होंगे।
ऑफलाइन आवेदन 10 दिसंबर 2025 तक भेजने होंगे।
परीक्षा परिणाम 22 दिसंबर 2025 को घोषित होंगे।
प्रशिक्षण शुरू 1 जनवरी 2026 से होगा।
यह कोर्स प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed