सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   354 crore action plan for the Prime Minister's Wealth and Grain Agriculture Scheme

Bilaspur News: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के लिए 354 करोड़ का एक्शन प्लान

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Thu, 29 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
354 crore action plan for the Prime Minister's Wealth and Grain Agriculture Scheme
विज्ञापन
उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए क्लस्टर अप्रोच अपनाने के निर्देश
Trending Videos

जिला धन-धान्य कृषि योजना समिति की मासिक समीक्षा बैठक में हुई चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। योजना के तहत वर्ष 2031 तक जिले के समग्र कृषि विकास के लिए करीब 354 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान तैयार किया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय के बचत भवन में जिला धन-धान्य कृषि योजना समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस एक्शन प्लान के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं को एकीकृत कर केंद्र व राज्य सरकार से फंडिंग सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों को सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए क्लस्टर आधारित अप्रोच को अनिवार्य बताते हुए सभी संबंधित विभागों को कन्वर्जेंस के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

डीसी राहुल कुमार ने कहा कि योजना के तहत आउटपुट व आउटकम आधारित इंडिकेटर्स के अनुसार कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक माह की रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना पोर्टल पर अपलोड की जाए। इससे न केवल योजनाओं की वास्तविक प्रगति का आकलन होगा, बल्कि जिला स्तर पर प्रदर्शन में भी सुधार आएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के अंतर्गत सभी जिलों की मासिक रैंकिंग उनके प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। ऐसे में यदि डाटा समय पर और सही तरीके से अपलोड नहीं किया गया तो इसका सीधा असर जिले की रैंकिंग पर पड़ेगा। उपायुक्त ने पिछड़े क्लस्टर्स पर विशेष फोकस करने, बेहतर अंतर-विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर जोर दिया। बैठक में योजना से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed