{"_id":"697b60e9c3c684b67701e97a","slug":"private-bus-falls-into-ditch-near-namhol-four-injured-including-driver-and-conductor-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153055-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नम्होल के पास निजी बस खाई में गिरी, चालक-परिचालक सहित चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नम्होल के पास निजी बस खाई में गिरी, चालक-परिचालक सहित चार घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
नम्होल में दुर्घटनाग्रस्त हुई निजी बस। संवाद
विज्ञापन
घायलों को अस्पताल से छुट्टी, जहां हादसा हुआ, वहां चल रहा है फोरलेन निर्माण कार्य,
बस में नहीं थी अधिक सवारियां, बड़ा हादसा टला
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। उपमंडल सदर के तहत नम्होल के समीप बुधवार देर रात एक निजी बस सड़क से फिसलकर करीब 10 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है।
जानकारी के अनुसार रात्रि पुलिस को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि नम्होल के पास निजी बस न्यू प्रेम बस सेवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बस सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई पाई गई। हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और तीन सवारियां मौजूद थीं। मौके पर दो सवारियां मिलीं, जबकि एक सवारी वहां से जा चुकी थी। दुर्घटना में नितिन ठाकुर (18) पुत्र रतन चंद, निवासी मंडी, ऋषि (30) पुत्र उधो राम, निवासी हमीरपुर, महेंद्र सिंह (58) पुत्र सालो राम, निवासी शाहपुर कांगड़ा (बस चालक) और संजीवन सिंह (52) पुत्र राय सिंह, निवासी नगरोटा, कांगड़ा (बस परिचालक) घायल हुए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया। घायल रिशु के बयान पर पुलिस ने बस चालक महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिस स्थान पर बस हादसा हुआ, वहां पर फोरलेन का कार्य चला हुआ है। गनीमत रही कि बस में अधिक सवारियां नहीं थी, जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि दुर्घटना में बस का काफी नुकसान हो गया। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
बस में नहीं थी अधिक सवारियां, बड़ा हादसा टला
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। उपमंडल सदर के तहत नम्होल के समीप बुधवार देर रात एक निजी बस सड़क से फिसलकर करीब 10 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है।
जानकारी के अनुसार रात्रि पुलिस को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि नम्होल के पास निजी बस न्यू प्रेम बस सेवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बस सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई पाई गई। हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और तीन सवारियां मौजूद थीं। मौके पर दो सवारियां मिलीं, जबकि एक सवारी वहां से जा चुकी थी। दुर्घटना में नितिन ठाकुर (18) पुत्र रतन चंद, निवासी मंडी, ऋषि (30) पुत्र उधो राम, निवासी हमीरपुर, महेंद्र सिंह (58) पुत्र सालो राम, निवासी शाहपुर कांगड़ा (बस चालक) और संजीवन सिंह (52) पुत्र राय सिंह, निवासी नगरोटा, कांगड़ा (बस परिचालक) घायल हुए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया। घायल रिशु के बयान पर पुलिस ने बस चालक महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिस स्थान पर बस हादसा हुआ, वहां पर फोरलेन का कार्य चला हुआ है। गनीमत रही कि बस में अधिक सवारियां नहीं थी, जिस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि दुर्घटना में बस का काफी नुकसान हो गया। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन