{"_id":"697b6c3224fc4cee2c0beff3","slug":"priyanshu-became-mr-vyas-and-aanchal-mehalwan-became-miss-vyas-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153061-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: प्रियांशु मिस्टर व्यास और आंचल मेहलवान बनीं मिस व्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: प्रियांशु मिस्टर व्यास और आंचल मेहलवान बनीं मिस व्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
बिलासपुर व्यास उत्सव में बच्चों को सम्मानित करते मुख्यातिथि मंत्री राजेश धर्माणी व मौजूद आयोजक।
विज्ञापन
व्यास उत्सव का मेले का हुआ समापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। अखिल हिमालय महोत्सव व्यास उत्सव मेले की अंतिम संध्या के साथ मेले का समापन हो गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे।
मिस्टर व्यास और मिस व्यास प्रतियोगिता बुधवार शाम को हुई। इसमें प्रियांशु मिस्टर व्यास और आंचल मेहलवान को मिस व्यास चुना गया। शिवेश हांडा को फर्स्ट रनर अप और कार्तिक को सेकंड रनर अप चुना गया। दूसरी ओर राधिका शर्मा को फर्स्ट रनर अप और श्रेयांशी को सेकंड रनर घोषित किया गया। अंबिका ने मिस कॉन्फिडेंट और स्मृति चंदेल ने मिस ग्रेसफुल का खिताब हासिल किया। अनमोल को मिस्टर स्टाइलिश, इस्माईल को मिस्टर कॉन्फिडेंट, मिस्टर डायनामिक अक्षय और मिस्टर डेयरिंग का खिताब सौरभ ने जीता। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि विकास नगर समिति द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम में बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुतियां हो रही हैं जिन्हें मैं पिछले कई वर्षों से लगातार देखता रहा हूं। समिति का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। बच्चों के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में बच्चे व उनके अभिभावकों की भागीदारी बहुत बेहतरीन है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विजयराज उपाध्याय व व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। अखिल हिमालय महोत्सव व्यास उत्सव मेले की अंतिम संध्या के साथ मेले का समापन हो गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे।
मिस्टर व्यास और मिस व्यास प्रतियोगिता बुधवार शाम को हुई। इसमें प्रियांशु मिस्टर व्यास और आंचल मेहलवान को मिस व्यास चुना गया। शिवेश हांडा को फर्स्ट रनर अप और कार्तिक को सेकंड रनर अप चुना गया। दूसरी ओर राधिका शर्मा को फर्स्ट रनर अप और श्रेयांशी को सेकंड रनर घोषित किया गया। अंबिका ने मिस कॉन्फिडेंट और स्मृति चंदेल ने मिस ग्रेसफुल का खिताब हासिल किया। अनमोल को मिस्टर स्टाइलिश, इस्माईल को मिस्टर कॉन्फिडेंट, मिस्टर डायनामिक अक्षय और मिस्टर डेयरिंग का खिताब सौरभ ने जीता। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि विकास नगर समिति द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम में बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुतियां हो रही हैं जिन्हें मैं पिछले कई वर्षों से लगातार देखता रहा हूं। समिति का यह कार्य अत्यंत सराहनीय है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। बच्चों के लिए चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में बच्चे व उनके अभिभावकों की भागीदारी बहुत बेहतरीन है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष विजयराज उपाध्याय व व्यास नगर समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन