{"_id":"697b51aff648cbd891005cbc","slug":"icu-facility-will-soon-be-available-at-shri-naina-devi-budget-also-approved-randhir-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-153042-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्री नयना देवी में जल्द मिलेगी आईसीयू सुविधा, बजट भी स्वीकृत: रणधीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्री नयना देवी में जल्द मिलेगी आईसीयू सुविधा, बजट भी स्वीकृत: रणधीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
श्री नयना देवी जी में जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक रणधीर शर्मा।
विज्ञापन
जनसंपर्क अभियान में विधायक ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयना देवी (बिलासपुर)। केंद्र सरकार ने श्री नयना देवी जी के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) की अधिसूचना जारी कर दी है और इसके लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया है। यह जानकारी नयना देवी के विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने अपने जनसंपर्क अभियान के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी।
रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नयना देवी जी के लिए आईसीयू देने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उन्होंने अपनी और श्री नयना देवी की जनता की ओर से केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी में सिविल अस्पताल भाजपा की देन है। इसके बाद अस्पताल भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा एनओसी के साथ साढ़े नौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। कांग्रेस शासनकाल में मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी ने भी 10 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए दिए, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई योगदान नहीं दिया। अभी भी अस्पताल भवन के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की आवश्यकता है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता केवल दावे करते हैं, जबकि धरातल पर काम भाजपा ही करती है। शहरी निकायों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद नयना देवी जी में वर्तमान में प्रशासक के माध्यम से कार्य चल रहा है और 24 जनवरी से कमेटी भंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव कराने से बच रही है, जबकि चुनाव आयोग के बार-बार कहने के बावजूद निकाय व पंचायत चुनाव नहीं करवाए गए। रणधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पूरी मेहनत से जुटें और संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से उसके अपने कार्यकर्ता भी नाराज हैं, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क कर संगठन को मजबूती देनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा, लोअर मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह पप्पी, केंद्र भूषण, अनिरुद्ध शर्मा, सीताराम शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्री नयना देवी (बिलासपुर)। केंद्र सरकार ने श्री नयना देवी जी के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) की अधिसूचना जारी कर दी है और इसके लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया है। यह जानकारी नयना देवी के विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने अपने जनसंपर्क अभियान के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी।
रणधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नयना देवी जी के लिए आईसीयू देने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र के लोगों को शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उन्होंने अपनी और श्री नयना देवी की जनता की ओर से केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी में सिविल अस्पताल भाजपा की देन है। इसके बाद अस्पताल भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा एनओसी के साथ साढ़े नौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। कांग्रेस शासनकाल में मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी ने भी 10 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए दिए, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस दिशा में कोई योगदान नहीं दिया। अभी भी अस्पताल भवन के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की आवश्यकता है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता केवल दावे करते हैं, जबकि धरातल पर काम भाजपा ही करती है। शहरी निकायों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद नयना देवी जी में वर्तमान में प्रशासक के माध्यम से कार्य चल रहा है और 24 जनवरी से कमेटी भंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव कराने से बच रही है, जबकि चुनाव आयोग के बार-बार कहने के बावजूद निकाय व पंचायत चुनाव नहीं करवाए गए। रणधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर पूरी मेहनत से जुटें और संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से उसके अपने कार्यकर्ता भी नाराज हैं, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क कर संगठन को मजबूती देनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा, लोअर मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह पप्पी, केंद्र भूषण, अनिरुद्ध शर्मा, सीताराम शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन