{"_id":"6970e23a57a56f1c1404379b","slug":"accused-to-be-brought-to-bilaspur-in-firing-case-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152626-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंबर ठाकुर फायरिंग मामला : शूटर की गिरफ्तारी के बाद बिलासपुर पुलिस पहुंची पीजीआई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बंबर ठाकुर फायरिंग मामला : शूटर की गिरफ्तारी के बाद बिलासपुर पुलिस पहुंची पीजीआई
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर हिमाचल लाने की प्रक्रिया शुरू
हरियाणा पुलिस ने दो मामलों में आरोपी को किया है गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी अमन उर्फ काकू की गिरफ्तारी के बाद अब बिलासपुर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेने की तैयारी तेज कर दी है। रोहतक में हुई मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी फिलहाल पीजीआई में उपचाराधीन है। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही हिमाचल लाया जाएगा।
आरोपी से पूछताछ और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया के लिए बिलासपुर पुलिस की एक विशेष टीम पीजीआई भेजी गई है। इस टीम में सब इंस्पेक्टर पराक्रम, हेड कांस्टेबल सुभाष और दो अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि आरोपी अमन को बिलासपुर लाने में कुछ समय लग सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि हरियाणा पुलिस ने उसे फिलहाल पुलिस टीम पर हमला करने (मुठभेड़ के दौरान) और एक शराब ठेके की लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस पहले उसे अपने मामलों में गिरफ्तार कर जांच पूरी करेगी। इसके बाद जब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा, तब हिमाचल पुलिस की भूमिका शुरू होगी। बिलासपुर पुलिस सीधे तौर पर उसे अभी गिरफ्तार नहीं कर सकती क्योंकि वह हरियाणा पुलिस की हिरासत में है। जैसे ही वह ज्यूडिशियल कस्टडी में जाएगा, हम कोर्ट के माध्यम से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपनी कस्टडी में लेंगे। बंबर ठाकुर मामले में वह मुख्य वांटेड है और उसे बिलासपुर लाना प्राथमिकता है। बताते चलें कि अमन उर्फ काकू कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग का शार्प शूटर है। उस पर 14 मार्च 2025 को बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप है। इस हमले में विधायक के पीएसओ घायल हुए थे। तब से ही बिलासपुर पुलिस उसकी तलाश में थी, जिसे रोहतक एसटीएफ ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ के बाद दबोचा है।
Trending Videos
हरियाणा पुलिस ने दो मामलों में आरोपी को किया है गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी अमन उर्फ काकू की गिरफ्तारी के बाद अब बिलासपुर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेने की तैयारी तेज कर दी है। रोहतक में हुई मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी फिलहाल पीजीआई में उपचाराधीन है। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही हिमाचल लाया जाएगा।
आरोपी से पूछताछ और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया के लिए बिलासपुर पुलिस की एक विशेष टीम पीजीआई भेजी गई है। इस टीम में सब इंस्पेक्टर पराक्रम, हेड कांस्टेबल सुभाष और दो अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि आरोपी अमन को बिलासपुर लाने में कुछ समय लग सकता है। इसका मुख्य कारण यह है कि हरियाणा पुलिस ने उसे फिलहाल पुलिस टीम पर हमला करने (मुठभेड़ के दौरान) और एक शराब ठेके की लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस पहले उसे अपने मामलों में गिरफ्तार कर जांच पूरी करेगी। इसके बाद जब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा, तब हिमाचल पुलिस की भूमिका शुरू होगी। बिलासपुर पुलिस सीधे तौर पर उसे अभी गिरफ्तार नहीं कर सकती क्योंकि वह हरियाणा पुलिस की हिरासत में है। जैसे ही वह ज्यूडिशियल कस्टडी में जाएगा, हम कोर्ट के माध्यम से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपनी कस्टडी में लेंगे। बंबर ठाकुर मामले में वह मुख्य वांटेड है और उसे बिलासपुर लाना प्राथमिकता है। बताते चलें कि अमन उर्फ काकू कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग का शार्प शूटर है। उस पर 14 मार्च 2025 को बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप है। इस हमले में विधायक के पीएसओ घायल हुए थे। तब से ही बिलासपुर पुलिस उसकी तलाश में थी, जिसे रोहतक एसटीएफ ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ के बाद दबोचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन