{"_id":"6970d41b291104772f09c434","slug":"demands-of-pensionors-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-152610-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: पेंशनरों के चिकित्सा बिलों, महंगाई भत्तों का सरकार जल्द करे भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: पेंशनरों के चिकित्सा बिलों, महंगाई भत्तों का सरकार जल्द करे भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ नागरिक सभा की मासिक बैठक में मांगों और समस्याओं पर मंथन
जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग ओपीडी खोलने पर जताया आभार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक बुधवार को सभा के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज कुमार टाड्डू ने की। बैठक में शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला अस्पताल में अलग ओपीडी खोलने के निर्णय पर मुख्यमंत्री, उपायुक्त और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर का आभार जताया गया। साथ ही उपायुक्त के साथ हुई बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्याओं के समाधान के निर्देश देने के निर्णय का स्वागत किया गया। सभा में वार्ड नंबर चार में ठेकेदार की ओर से टाइलों का कार्य अधूरा छोड़ने, चैंबर न बनाने और जलभराव की समस्या पर चिंता जताई गई। बताया गया कि निर्माण सामग्री के ढेर न उठाने से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और आम लोगों को असुविधा हो रही है। इसी तरह शहरी आजीविका केंद्र के पास मिट्टी, रेत व पत्थर के ढेर तथा सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की गई। लुहणू मैदान के आसपास सफाई व्यवस्था सुधारने और वहां लगी बेंचों की मरम्मत करने की भी मांग उठाई गई, क्योंकि आगामी नलवाड़ी मेला इसी मैदान में आयोजित होना है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों, महंगाई भत्तों और वर्ष 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया का भुगतान घुमारवीं सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुरूप किया जाए।
बैठक में स्वर्गीय अनिल शर्मा, कैप्टन प्रेम लाल डोगरा, कैप्टन जीवन सिंह चंदेल, ललित कुमार, अर्जुन चौधरी, अजय भाटिया, कृष्णी देवी, सूरत राम, शारदा कुमारी, सूरत राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में सभा ने वरिष्ठ नागरिक रत्न लाल संख्यान, विमला संख्यान, नानक राम, नंद लाल राही, राम रत्न सोहड और जगदीश कोंडल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बैठक में परवाणू अर्बन सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित बैंक योजनाओं की जानकारी दी और बैंक से जुड़ने का आग्रह किया।
इस मौके पर मस्तराम वर्मा, राजपाल सरीन, कमांडेंट सुरिंद्र शर्मा, कमांडेंट नवल किशोर, मनमोहन भंडारी, प्रेम लाल पराशर, डॉ. जय राम, जीतराम सुमन, अमरनाथ धीमान, सुशील पुंडीर, कृष्ण लाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग ओपीडी खोलने पर जताया आभार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक बुधवार को सभा के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज कुमार टाड्डू ने की। बैठक में शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला अस्पताल में अलग ओपीडी खोलने के निर्णय पर मुख्यमंत्री, उपायुक्त और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर का आभार जताया गया। साथ ही उपायुक्त के साथ हुई बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्याओं के समाधान के निर्देश देने के निर्णय का स्वागत किया गया। सभा में वार्ड नंबर चार में ठेकेदार की ओर से टाइलों का कार्य अधूरा छोड़ने, चैंबर न बनाने और जलभराव की समस्या पर चिंता जताई गई। बताया गया कि निर्माण सामग्री के ढेर न उठाने से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और आम लोगों को असुविधा हो रही है। इसी तरह शहरी आजीविका केंद्र के पास मिट्टी, रेत व पत्थर के ढेर तथा सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की गई। लुहणू मैदान के आसपास सफाई व्यवस्था सुधारने और वहां लगी बेंचों की मरम्मत करने की भी मांग उठाई गई, क्योंकि आगामी नलवाड़ी मेला इसी मैदान में आयोजित होना है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों, महंगाई भत्तों और वर्ष 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया का भुगतान घुमारवीं सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुरूप किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में स्वर्गीय अनिल शर्मा, कैप्टन प्रेम लाल डोगरा, कैप्टन जीवन सिंह चंदेल, ललित कुमार, अर्जुन चौधरी, अजय भाटिया, कृष्णी देवी, सूरत राम, शारदा कुमारी, सूरत राम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में सभा ने वरिष्ठ नागरिक रत्न लाल संख्यान, विमला संख्यान, नानक राम, नंद लाल राही, राम रत्न सोहड और जगदीश कोंडल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। बैठक में परवाणू अर्बन सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित बैंक योजनाओं की जानकारी दी और बैंक से जुड़ने का आग्रह किया।
इस मौके पर मस्तराम वर्मा, राजपाल सरीन, कमांडेंट सुरिंद्र शर्मा, कमांडेंट नवल किशोर, मनमोहन भंडारी, प्रेम लाल पराशर, डॉ. जय राम, जीतराम सुमन, अमरनाथ धीमान, सुशील पुंडीर, कृष्ण लाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।