{"_id":"693ebb356b030b39f20110ec","slug":"balaji-ghumarwin-express-eleven-vohra-firehawk-won-the-matches-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150210-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: बाला जी घुमारवीं, एक्सप्रेस इलेवन, वोहरा फायरहॉक ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: बाला जी घुमारवीं, एक्सप्रेस इलेवन, वोहरा फायरहॉक ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
-विरासत-ए-कहलूर के नौ मुकाबले पूरे, सभी टीमें खेलेंगी तीन-तीन मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। लुहणू क्रिकेट मैदान में विरासत-ए-कहलूर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। इसमें बाला जी घुमारवीं, एक्सप्रेस इलेवन और वोहरा फायरहॉक ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला बाला जी घुमारवीं और किंग्स इलेवन कंदरौर के बीच खेला गया। कंदरौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाला जी घुमारवीं ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। इस पारी में कप्तान कटारिया ने 71 रनों का योगदान दिया। कंदरौर की ओर अतुल राणा ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंदरौर की टीम पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई और 31 रन से मैच हार गई। कंदरौर की ओर से अजय कुमार ने 28 रन की पारी खेली। बाला जी घुमारवीं की ओर से अमित शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। दूसरा मैच जेएसवी बिलासपुर और एक्सप्रेस इलेवन के बीच खेला गया। जेएसवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आठ विकेट खोकर 92 रन गनाए। जेएसवी की ओर से राहुल चौहान ने 52 रन की पारी खेली। एक्सप्रेस इलेवन की ओर से दीपक ने चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सप्रेस इलेवन ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें कप्तान अजय ठाकुर ने 63 और पंकज ने 18 रन की पारी खेली। तीसरा मुकाबला बिलासपुर ब्लास्टर औ वोहरा फायरहॉक के बीच हुआ। वोहरा फायरहॉक ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए। बिलासपुर ब्लास्टर की ओर से कुशल ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर ब्लास्टर की टीम 11.3 ओवर में 79 रन पर सिमट गई और वोहरा फायरहॉक ने 33 रन से मैच जीत लिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। लुहणू क्रिकेट मैदान में विरासत-ए-कहलूर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। इसमें बाला जी घुमारवीं, एक्सप्रेस इलेवन और वोहरा फायरहॉक ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला बाला जी घुमारवीं और किंग्स इलेवन कंदरौर के बीच खेला गया। कंदरौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाला जी घुमारवीं ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। इस पारी में कप्तान कटारिया ने 71 रनों का योगदान दिया। कंदरौर की ओर अतुल राणा ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंदरौर की टीम पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई और 31 रन से मैच हार गई। कंदरौर की ओर से अजय कुमार ने 28 रन की पारी खेली। बाला जी घुमारवीं की ओर से अमित शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। दूसरा मैच जेएसवी बिलासपुर और एक्सप्रेस इलेवन के बीच खेला गया। जेएसवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आठ विकेट खोकर 92 रन गनाए। जेएसवी की ओर से राहुल चौहान ने 52 रन की पारी खेली। एक्सप्रेस इलेवन की ओर से दीपक ने चार विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सप्रेस इलेवन ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें कप्तान अजय ठाकुर ने 63 और पंकज ने 18 रन की पारी खेली। तीसरा मुकाबला बिलासपुर ब्लास्टर औ वोहरा फायरहॉक के बीच हुआ। वोहरा फायरहॉक ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए। बिलासपुर ब्लास्टर की ओर से कुशल ठाकुर ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर ब्लास्टर की टीम 11.3 ओवर में 79 रन पर सिमट गई और वोहरा फायरहॉक ने 33 रन से मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन