{"_id":"693eadb8d2e17bc0cf0a1b42","slug":"discussion-on-sanskrit-and-cultural-preservation-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150193-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण को लेकर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण को लेकर हुई चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
महर्षि मार्कंडेय बिलासपुर में संस्कृति संरक्षण संघ की बैठक में मौजूद पदाधिकारी और सदस्य। संवा
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ की महर्षि मार्कंडेय धाम में हुई बैठक
अक्षय तृतीया पर 108 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराने का निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। महर्षि मार्कंडेय जी के पावन तीर्थ स्थल पर संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष आचार्य मदन शांडिल्य ने की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्राचीन हिंदू ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य को कुसंस्कारों एवं अशुभ प्रवृत्तियों से मुक्त कर उनमें नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का विकास करना है। संस्कार समाज के लिए ऐसी सामाजिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का निर्माण करते हैं, जो मनुष्य के लौकिक एवं अलौकिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है। इससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है और सुसभ्य समाज की स्थापना होती है। इसी क्रम में संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए आगामी अक्षय तृतीया पर निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 अप्रैल 2026 को महर्षि मार्कण्डेय प्रांगण, बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम के तहत 108 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा।
संघ ने अभिभावकों से आह्वान किया है कि जो अपने बच्चों को सनातन संस्कृति और सभ्यता से जोड़ना चाहते हैं, वे इस पावन आयोजन में अवश्य सहभागिता करें। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभिभावक अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9625510049 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अरुण पुरोहित, प्रदेश सह सचिव छोटा राम, प्रदेश महामंत्री हेमंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन, प्रदेश प्रचार मंत्री संतोष कुमार व पवन कुमार, प्रदेश मुख्य सलाहकार राज कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललित कुमार, उपाध्यक्ष मदन, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित शीतल, कमल नयन, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, देवराज, अरुण कुमार, विनोद, प्यारेलाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
अक्षय तृतीया पर 108 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराने का निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। महर्षि मार्कंडेय जी के पावन तीर्थ स्थल पर संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ हिमाचल प्रदेश की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष आचार्य मदन शांडिल्य ने की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्राचीन हिंदू ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित संस्कारों का उद्देश्य मनुष्य को कुसंस्कारों एवं अशुभ प्रवृत्तियों से मुक्त कर उनमें नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का विकास करना है। संस्कार समाज के लिए ऐसी सामाजिक व सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का निर्माण करते हैं, जो मनुष्य के लौकिक एवं अलौकिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है। इससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है और सुसभ्य समाज की स्थापना होती है। इसी क्रम में संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए आगामी अक्षय तृतीया पर निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 अप्रैल 2026 को महर्षि मार्कण्डेय प्रांगण, बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम के तहत 108 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ ने अभिभावकों से आह्वान किया है कि जो अपने बच्चों को सनातन संस्कृति और सभ्यता से जोड़ना चाहते हैं, वे इस पावन आयोजन में अवश्य सहभागिता करें। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभिभावक अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9625510049 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अरुण पुरोहित, प्रदेश सह सचिव छोटा राम, प्रदेश महामंत्री हेमंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन, प्रदेश प्रचार मंत्री संतोष कुमार व पवन कुमार, प्रदेश मुख्य सलाहकार राज कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललित कुमार, उपाध्यक्ष मदन, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित शीतल, कमल नयन, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, देवराज, अरुण कुमार, विनोद, प्यारेलाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।