सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   Ghumarwin bus stand will be under the surveillance of the third eye.

Bilaspur News: घुमारवीं बस स्टैंड पर लगेगा तीसरी आंख का पहरा

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Sun, 14 Dec 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
Ghumarwin bus stand will be under the surveillance of the third eye.
घुमारवीं बस अड्डा, यहां पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा। संवाद
विज्ञापन
वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
Trending Videos

बस स्टैंड पर अक्सर होती रहती हैं जेब कटने और मारपीट की घटनाएं

संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं( बिलासपुर)। बस स्टैंड घुमारवीं अब जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। वर्षों से स्थानीय लोगों, यात्रियों और व्यापारियों की ओर से बस स्टैंड परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है। पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और शीघ्र ही बस स्टैंड के भीतर, आसपास सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
घुमारवीं बस स्टैंड एक ऐसा सार्वजनिक स्थान है,जहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आवाजाही करते हैं। भीड़भाड़ के कारण यहां अक्सर जेबकटना, छीना झपटी और सामान चोरी जैसी घटनाएं होती रही हैं। इसके अलावा बसों से तेल निकालने,पार्ट्स चोरी करने और यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करने की कई घटनाएं भी सामने आती रही हैं। हाल के वर्षों में बस स्टैंड पर गहने चोरी, स्कूली और कॉलेज के छात्रों के झगड़े सहित लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के मामले भी सामने आए हैं। इनमें से कई मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाए जबकि जो पहुंचे वे भी साक्ष्यों के अभाव में सुलझ नहीं सके। कुछ माह पूर्व एक महिला यात्री के साथ बस में चढ़ते समय लाखों रुपये के गहनों की चोरी की घटना भी हुई थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण आरोपी आज तक पकड़ में आ सका। एक ओर जहां शहर के छोटे-बड़े दुकानदार और व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए निजी स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पूरे शहर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल होने के बावजूद बस स्टैंड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों का मानना है कि यदि वर्षों पहले ही कैमरे लग जाते तो कई आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सकती थी। सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से बस स्टैंड पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। तीसरी आंख की निगरानी से न केवल अपराधियों की पहचान आसान होगी, बल्कि यात्रियों में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा। पुलिस को भी मामलों की जांच में मदद मिलेगी और समय रहते घटनाओं को रोका जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में घुमारवीं बस स्टैंड अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और भयमुक्त बनेगा जिससे आमजन को राहत मिलेगी और अपराधों में निश्चित रूप से कमी आएगी। उधर, डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सर्वे किया जा चुका है शहर में भी मुख्य चौक चौराहों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगना शुरू हो चुके हैं। इसी के तहत अब बस स्टैंड के अंदर भी कैमरे स्थापित किए जाएंगे ताकि बस स्टैंड आने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed