{"_id":"697a1d942c51bc4c4706ee6b","slug":"katoh-became-the-winner-in-volleyball-competition-mandi-in-kabaddi-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-152968-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: वालीबॉल प्रतियोगिता में कटोह, कबड्डी में मंडी बना विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: वालीबॉल प्रतियोगिता में कटोह, कबड्डी में मंडी बना विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:58 PM IST
विज्ञापन
हवाण स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 80 बसंत देख चुके बुजुर्गों को सम्मानित करते म
विज्ञापन
वालीबॉल प्रतियोगिता में कटोह, कबड्डी में मंडी बना विजेता
-80 साल की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
-हवाण स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। मधुबन बाग कुटीर विकास समिति हवाण-सरयून की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं हुई। इस दौरान वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, रस्साकशी खेल कराए गए।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना था। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर दलीप सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह में पूर्व बीडीसी चेयरमैन घुमारवीं सूरज सोनी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता में कटोह (मंडी) की टीम विजेता और मंडी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में मंडी की टीम विजेता और सोहर की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में पाल विजेता और मोनाद उपविजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में राहुल विजेता रहे। रस्सा-कस्सी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में भदरौण विजेता और राहेग उपविजेता रहा। महिला वर्ग की रस्सा-कस्सी स्पर्धा में राहेग विजेता और गनेड़ उपविजेता रहा। वालीबॉल और कबड्डी की विजेता टीमों को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। रस्सा-कस्सी, बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 80 साल की आयु पूर्ण कर चुके क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए बुजुर्गों में मढ़ौना गांव निवासी भाग सिंह, तली-हवाण गांव निवासी दमोद्री देवी, कैप्टन बेली राम, तली गांव निवासी दलुंभी देवी, गनेड़ गांव निवासी सूबेदार धनी राम, भदरौण निवासी प्रेमी देवी व जसोदा देवी, बल्ह-नवाणे निवासी रतन चंद, तली गांव निवासी कौलां देवी, नंगोत्रा गांव निवासी मंगत राम शामिल रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समग्र संयोजक सुरेंद्र कश्यप रहे। इस अवसर पर कैप्टन नंद लाल, मधुवन बाग कुटीर के महंत शिवानंद दास जी महाराज, समिति प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर, सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर तुलसी राम ठाकुर, समिति के उपाध्यक्ष संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष नंद लाल ठाकुर, सचिव अनिल कश्यप, राजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
-80 साल की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
-हवाण स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। मधुबन बाग कुटीर विकास समिति हवाण-सरयून की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं हुई। इस दौरान वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, रस्साकशी खेल कराए गए।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना था। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर दलीप सिंह ने किया, जबकि समापन समारोह में पूर्व बीडीसी चेयरमैन घुमारवीं सूरज सोनी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ने बताया कि वॉलीबाल प्रतियोगिता में कटोह (मंडी) की टीम विजेता और मंडी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में मंडी की टीम विजेता और सोहर की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में पाल विजेता और मोनाद उपविजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में राहुल विजेता रहे। रस्सा-कस्सी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में भदरौण विजेता और राहेग उपविजेता रहा। महिला वर्ग की रस्सा-कस्सी स्पर्धा में राहेग विजेता और गनेड़ उपविजेता रहा। वालीबॉल और कबड्डी की विजेता टीमों को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। रस्सा-कस्सी, बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 80 साल की आयु पूर्ण कर चुके क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए बुजुर्गों में मढ़ौना गांव निवासी भाग सिंह, तली-हवाण गांव निवासी दमोद्री देवी, कैप्टन बेली राम, तली गांव निवासी दलुंभी देवी, गनेड़ गांव निवासी सूबेदार धनी राम, भदरौण निवासी प्रेमी देवी व जसोदा देवी, बल्ह-नवाणे निवासी रतन चंद, तली गांव निवासी कौलां देवी, नंगोत्रा गांव निवासी मंगत राम शामिल रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समग्र संयोजक सुरेंद्र कश्यप रहे। इस अवसर पर कैप्टन नंद लाल, मधुवन बाग कुटीर के महंत शिवानंद दास जी महाराज, समिति प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर, सेवानिवृत्त सेक्शन ऑफिसर तुलसी राम ठाकुर, समिति के उपाध्यक्ष संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष नंद लाल ठाकुर, सचिव अनिल कश्यप, राजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन