{"_id":"69737d0e82b4a968d30c19df","slug":"lady-died-to-fell-in-valley-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152757-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: ढांक से गिरने से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: ढांक से गिरने से महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेजा शव
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। थाना झंडूता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाला में ढांक से गिरने के कारण 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनीता देवी पुत्री दीनानाथ निवासी बाला चांगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत बाला के प्रधान नारायण दास ने थाना झंडूता को सूचना दी कि गांव बाला के पास अनीता देवी ढांक से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अनीता देवी ठंडा चो के पास मृत अवस्था में पाई गई। पिता ने बताया कि अनीता उनकी सबसे छोटी बेटी थी। करीब 10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन ढाई वर्ष पूर्व तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार सुबह अनीता ने घर में खाना बनाया, इसके बाद पिता मजदूरी के लिए झंडूता क्षेत्र चले गए और बेटी स्कूल गई हुई थी। करीब साढ़े दस बजे भतीजे पवन कुमार ने फोन कर ढांक से गिरने की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों या ग्रामीणों ने किसी भी तरह के संदेह की बात नहीं कही है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ढांक से गिरना प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। थाना झंडूता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाला में ढांक से गिरने के कारण 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनीता देवी पुत्री दीनानाथ निवासी बाला चांगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत बाला के प्रधान नारायण दास ने थाना झंडूता को सूचना दी कि गांव बाला के पास अनीता देवी ढांक से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अनीता देवी ठंडा चो के पास मृत अवस्था में पाई गई। पिता ने बताया कि अनीता उनकी सबसे छोटी बेटी थी। करीब 10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन ढाई वर्ष पूर्व तलाक हो गया था। तलाक के बाद वह अपनी सात वर्षीय बेटी के साथ मायके में रह रही थी। शुक्रवार सुबह अनीता ने घर में खाना बनाया, इसके बाद पिता मजदूरी के लिए झंडूता क्षेत्र चले गए और बेटी स्कूल गई हुई थी। करीब साढ़े दस बजे भतीजे पवन कुमार ने फोन कर ढांक से गिरने की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों या ग्रामीणों ने किसी भी तरह के संदेह की बात नहीं कही है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ढांक से गिरना प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन