Himachal: नम्होल के पास निजी बस खाई में गिरी, चालक-परिचालक सहित चार घायल
हादसे में बस चालक, परिचालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नम्होल के समीप देर रात एक निजी बस सड़क से फिसलकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक, परिचालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रात को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस थाना को सूचना मिली कि नम्होल के पास न्यू प्रेम निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बस सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई पाई गई। हादसा रात करीब 3:45 बजे हुआ है
हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और तीन सवारियां मौजूद थीं। मौके पर दो सवारियां मिलीं, जबकि एक सवारी वहां से जा चुकी थी। दुर्घटना में चालक, परिचालक और दो सवारियों को चोटें आईं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया। घायल रिशु पुत्र उधो राम निवासी गांव कुसवाड़ हमीरपुर के बयान पर पुलिस ने बस चालक महेंद्र सिंह पुत्र सालो राम, निवासी रजौल कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। यात्री नितिन ठाकुर पुत्र रत्न चंद को छोड़कर अन्य सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायलों के नाम
नितिन ठाकुर (18) पुत्र रतन चंद, निवासी मंडी।
ऋषि (30), पुत्र उधो राम, निवासी हमीरपुर।
महेंद्र सिंह (58), पुत्र सालो राम, निवासी शाहपुर (बस चालक)।
संजीवन सिंह (52), पुत्र राय सिंह, निवासी नगरोटा (बस कंडक्टर)।