{"_id":"697b1fabd226cc1d7705aed7","slug":"video-targhal-ladraur-and-gahar-ket-link-roads-were-constructed-using-fdr-technology-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"एफडीआर तकनीक से तरघेल-लदरौर और गाहर-केट संपर्क सड़क तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एफडीआर तकनीक से तरघेल-लदरौर और गाहर-केट संपर्क सड़क तैयार
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से दो महत्वपूर्ण सड़कों का उन्नयन कर दिया गया है। इन सड़कों के बनने से जहां क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित हुई है, वहीं ग्रामीण आबादी को भी सीधा लाभ मिला है। करीब 14 किलोमीटर लंबी दो सड़कों पर 11.52 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। एफडीआर तकनीक से उन्नत की गई सड़कों में तरघेल–लदरौर सड़क (करीब 7 किमी) और गाहर–केट संपर्क सड़क (करीब 7 किमी) शामिल हैं। तरघेल–लदरौर सड़क पर लगभग 6.5 करोड़ रुपये, जबकि गाहर–केट सड़क पर 5.16 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गाहर–केट सड़क के उन्नयन से गाहर, मुहाणा, देहलवीं, पध्याण, केट, नसवाल और सेऊ सहित करीब आठ गांवों को लाभ हुआ है। वहीं तरघेल–लदरौर सड़क के सुधरने से लगभग एक दर्जन गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। सड़कों के उन्नयन के साथ ही आगामी पांच वर्षों तक रखरखाव के लिए भी प्रावधान किया गया है। एफडीआर तकनीक से बनी इन सड़कों में जरूरत के अनुसार पुलियों, कॉजवे और पेवर ब्लॉक का निर्माण किया गया है। साथ ही प्राइम कोट (एसएस-1), टैक कोट (वीजी-10), सेमी लेयर, बिटुमिन कंक्रीट और मिट्टी कार्य को भी शामिल किया गया है, जिससे सड़कों की मजबूती और टिकाऊपन में इजाफा हुआ है। नगर व ग्राम नियोजन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने यह जानकारी दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।