{"_id":"693ebecc54b67838960fc0d9","slug":"seven-year-old-girl-dies-after-being-hit-by-a-car-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150214-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: कार की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: कार की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्ची की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरलेन पर कोठी के पास हुआ हादसा, मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत कोठी (ऋषिकेश) फोरलेन के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। कार की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यातायात पुलिस थाना भगेड़ की ओर से मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को फोरलेन के पास पैदल जा रही तृषा पुत्री देव राज निवासी गांव सलोन मंडल डाकघर हरलोग, तहसील घुमारवीं एक कार की चपेट में आ गई। अचानक हुई इस टक्कर में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को तुरंत एम्स लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत कोठी (ऋषिकेश) फोरलेन के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। कार की चपेट में आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यातायात पुलिस थाना भगेड़ की ओर से मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को फोरलेन के पास पैदल जा रही तृषा पुत्री देव राज निवासी गांव सलोन मंडल डाकघर हरलोग, तहसील घुमारवीं एक कार की चपेट में आ गई। अचानक हुई इस टक्कर में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को उपचार के लिए घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को तुरंत एम्स लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन