{"_id":"697a09b025accda2560de9c0","slug":"theft-in-two-temples-in-the-same-night-gold-jewellery-and-donation-boxes-stolen-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152996-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: एक ही रात दो मंदिरों में चोरी, सोने के आभूषण व दानपात्र ले उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: एक ही रात दो मंदिरों में चोरी, सोने के आभूषण व दानपात्र ले उड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
स्वारघाट के ग्राम पंचायत मंझेड़ में प्राचीन माता चामुंडा देवी मंदिर में चोरी के बाद जांच के लिए
विज्ञापन
बारिश, बिजली गुल होने का उठाया फायदा, स्वारघाट क्षेत्र में दहशत
बारिश और बिजली गुल होने से बंद थे सीसीटीवी कैमरे
थापना के चामुंडा मंदिर में सेंध, ढाई तोले की सोने की चेन चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। उपमंडल स्वारघाट के तहत एक ही रात में दो अलग-अलग मंदिरों में चोरी की वारदात सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अज्ञात चोरों ने बारिश और बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाते हुए थापना स्थित प्राचीन माता चामुंडा देवी मंदिर और मैहला स्थित काली माता मंदिर को निशाना बनाया। चोर माता के सोने के आभूषण, नकदी और दानपात्र उड़ा ले गए।
ग्राम पंचायत मंझेड़ के थापना नामक स्थान पर स्थित प्राचीन माता चामुंडा देवी मंदिर में मंगलवार देर हुई चोरी के मामले में जानकारी के अनुसार चोर माता की लगभग ढाई तोले की सोने की चेन सहित नकदी ले उड़े। इसके साथ ही पास में स्थित शनि देव मंदिर की दानपेटी भी चोर उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय क्षेत्र में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते बिजली गुल थी, जिससे मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर तेलु राम पुत्र देवी राम निवासी गांव थापना के मकान के बिल्कुल समीप स्थित है। इसी रात दूसरी चोरी की घटना कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के कैंचीमोड़ टनल नंबर-1 के दूसरे छोर, मैहला की ओर बने काली माता मंदिर में हुई। यहां अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखा दानपात्र चोरी कर लिया। दानपात्र में लगभग चार से पांच हजार रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है। यह मंदिर संतोष कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी गांव मैहला, डाकघर स्वाहण, तहसील श्री नयना देवी जी के रिहायशी मकान के पास स्थित है।
संतोष कुमार के परिजनों के अनुसार मंदिर में ताला नहीं लगा था और चोर केवल दानपात्र को उठाकर ले गए। घटना के समय यहां भी बारिश और तूफान के चलते बिजली बंद थी, जिससे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। दोनों चोरी की घटनाओं की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पंचायत समिति सदस्य रंगी राम ठाकुर ने बताया कि स्वारघाट क्षेत्र में इससे पहले भी कई मंदिरों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
Trending Videos
बारिश और बिजली गुल होने से बंद थे सीसीटीवी कैमरे
थापना के चामुंडा मंदिर में सेंध, ढाई तोले की सोने की चेन चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी
स्वारघाट (बिलासपुर)। उपमंडल स्वारघाट के तहत एक ही रात में दो अलग-अलग मंदिरों में चोरी की वारदात सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अज्ञात चोरों ने बारिश और बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाते हुए थापना स्थित प्राचीन माता चामुंडा देवी मंदिर और मैहला स्थित काली माता मंदिर को निशाना बनाया। चोर माता के सोने के आभूषण, नकदी और दानपात्र उड़ा ले गए।
ग्राम पंचायत मंझेड़ के थापना नामक स्थान पर स्थित प्राचीन माता चामुंडा देवी मंदिर में मंगलवार देर हुई चोरी के मामले में जानकारी के अनुसार चोर माता की लगभग ढाई तोले की सोने की चेन सहित नकदी ले उड़े। इसके साथ ही पास में स्थित शनि देव मंदिर की दानपेटी भी चोर उठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय क्षेत्र में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते बिजली गुल थी, जिससे मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर तेलु राम पुत्र देवी राम निवासी गांव थापना के मकान के बिल्कुल समीप स्थित है। इसी रात दूसरी चोरी की घटना कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के कैंचीमोड़ टनल नंबर-1 के दूसरे छोर, मैहला की ओर बने काली माता मंदिर में हुई। यहां अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखा दानपात्र चोरी कर लिया। दानपात्र में लगभग चार से पांच हजार रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है। यह मंदिर संतोष कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी गांव मैहला, डाकघर स्वाहण, तहसील श्री नयना देवी जी के रिहायशी मकान के पास स्थित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संतोष कुमार के परिजनों के अनुसार मंदिर में ताला नहीं लगा था और चोर केवल दानपात्र को उठाकर ले गए। घटना के समय यहां भी बारिश और तूफान के चलते बिजली बंद थी, जिससे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। दोनों चोरी की घटनाओं की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पंचायत समिति सदस्य रंगी राम ठाकुर ने बताया कि स्वारघाट क्षेत्र में इससे पहले भी कई मंदिरों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं। वहीं एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।