{"_id":"693eb9980a4325dd910d6cf8","slug":"tipper-union-adamant-on-demands-in-kothipura-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150208-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: कोठीपुरा में मांगों को लेकर टिपर यूनियन अडिग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: कोठीपुरा में मांगों को लेकर टिपर यूनियन अडिग
विज्ञापन
कोठीपुरा में धरने पर बैठे टिपर यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य। स्रोत: यूनियन
विज्ञापन
आज कंपनी के अधिकारियों के साथ होगी वार्ता
कंपनी के निर्णय पर तय होगी आगामी रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। रोजगार की मांग को लेकर कोठीपुरा में टिपर यूनियन का धरना सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। मांगों को लेकर यूनियन अडिग है। यूनियन का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही वे धरने से उठेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को एसडीएम सदर राजदीप सिंह ने यूनियन और निर्माण कंपनी के साथ वार्ता कर जल्द मामले को सुलझाने के लिए कहा है, जिसके बाद कंपनी ने दो दिन का समय मांगा था। सोमवार को फिर से कंपनी और यूनियन के बीच वार्ता होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि धरना सोमवार को समाप्त हो सकता है। उधर, यूनियन के प्रधान चंदन चंदेल ने कहा कि वह किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं कर रहे हैं। वह केवल अपने हितों को प्रशासन और कंपनी के समक्ष रख रहे हैं। चंदन ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना चल रहा है। यदि सोमवार को कंपनी मांगे पूरी करती है तो धरना समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का यहां पर रोजगार में हक है, जिसके लिए यूनियन लड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के हकों की लड़ाई जारी रहेगी, ताकि जो लोग फोरलेन से प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें कुछ हद तक राहत मिले। इस मौके पर यूनियन के चेयरमैन सतदेव शर्मा, सचिव महेंद्र पाल कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश और उप प्रधान सूर्या चंदेल मौजूद रहे।
Trending Videos
कंपनी के निर्णय पर तय होगी आगामी रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। रोजगार की मांग को लेकर कोठीपुरा में टिपर यूनियन का धरना सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। मांगों को लेकर यूनियन अडिग है। यूनियन का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही वे धरने से उठेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को एसडीएम सदर राजदीप सिंह ने यूनियन और निर्माण कंपनी के साथ वार्ता कर जल्द मामले को सुलझाने के लिए कहा है, जिसके बाद कंपनी ने दो दिन का समय मांगा था। सोमवार को फिर से कंपनी और यूनियन के बीच वार्ता होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि धरना सोमवार को समाप्त हो सकता है। उधर, यूनियन के प्रधान चंदन चंदेल ने कहा कि वह किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं कर रहे हैं। वह केवल अपने हितों को प्रशासन और कंपनी के समक्ष रख रहे हैं। चंदन ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना चल रहा है। यदि सोमवार को कंपनी मांगे पूरी करती है तो धरना समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का यहां पर रोजगार में हक है, जिसके लिए यूनियन लड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के हकों की लड़ाई जारी रहेगी, ताकि जो लोग फोरलेन से प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें कुछ हद तक राहत मिले। इस मौके पर यूनियन के चेयरमैन सतदेव शर्मा, सचिव महेंद्र पाल कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश और उप प्रधान सूर्या चंदेल मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन