{"_id":"6978f21b7ac32c689d057726","slug":"12-villages-of-barka-and-bhajotra-panchayats-are-in-darkness-for-five-days-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173064-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बाड़का और भजोत्रा पंचायतों के 12 गांव पांच दिन से अंधेरे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बाड़का और भजोत्रा पंचायतों के 12 गांव पांच दिन से अंधेरे में
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेलका (चंबा)। लगातार हो रही बर्फबारी के चलते जिले के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत बाड़का और भजोत्रा के तहत आने वाले 12 के करीब गांव पांच दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं। सगोटी, मोहण, जुत्रण, खलोह, भोता, टपर के साथ-साथ भेड़ोई, बरोला और सेरु आदि गांवों में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इससे ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से मोबाइल चार्जिंग, रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विशेषकर रात के समय अंधेरे के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण दर्शन कुमार, सुभाष कुमार, संतोष कुमार, देशराज, बृजलाल, बंसी लाल, राकेश कुमार, चमरूराम, चिनालूराम, राहुल कुमार और रघु सहित अन्य लोगों ने बताया कि भीषण ठंड के बीच कई दिनों तक बिजली न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जल्द बहाली की सख्त जरूरत है।
बिजली बोर्ड भलेई के सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि तेलका के तहत कुल 49 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इनमें से 43 ट्रांसफार्मर पूर्ण रूप से चालू कर दिए गए हैं, जबकि छह ट्रांसफार्मर अभी बंद हैं, जिनका मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने कहा मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। शेष गांवों में भी जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से मोबाइल चार्जिंग, रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। विशेषकर रात के समय अंधेरे के कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण दर्शन कुमार, सुभाष कुमार, संतोष कुमार, देशराज, बृजलाल, बंसी लाल, राकेश कुमार, चमरूराम, चिनालूराम, राहुल कुमार और रघु सहित अन्य लोगों ने बताया कि भीषण ठंड के बीच कई दिनों तक बिजली न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और जल्द बहाली की सख्त जरूरत है।
बिजली बोर्ड भलेई के सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने बताया कि तेलका के तहत कुल 49 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। इनमें से 43 ट्रांसफार्मर पूर्ण रूप से चालू कर दिए गए हैं, जबकि छह ट्रांसफार्मर अभी बंद हैं, जिनका मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने कहा मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। शेष गांवों में भी जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।