{"_id":"69249bc387bfdb97fb086767","slug":"employment-opened-due-to-the-hobby-of-applying-mehndi-chamba-news-c-88-1-cmb1002-167402-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मेहंदी लगाने के शौक से खुला रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मेहंदी लगाने के शौक से खुला रोजगार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
तनीषा कुमारी
विज्ञापन
चंबा। भलेई की युवा तनीषा कुमारी इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि मेहनत किसी भी शौक को रोजगार में बदल सकती है। बचपन से मेहंदी लगाने का शौक रखने वाली तनीषा ने इसे निखारकर न सिर्फ अपना पेशा बनाया बल्कि कई युवतियों के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं।
त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में मेहंदी लगाने से शुरू हुआ उनका सफर आज एक सफल कॅरिअर का रूप ले चुका है। तनीषा की खासियत है कि वह चंद मिनटों में आकर्षक, साफ और ट्रेंडी डिजाइन बना लेती हैं। नए पैटर्न और मॉडर्न आर्ट में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। इसी कारण वह युवतियों और दुल्हनों की पहली पसंद बन चुकी हैं। शादी-ब्याह के सीज़न में उनको पहले ही बुकिंग मिल जाती है।
तनीषा कहती हैं कि महिलाएं अगर अपने हुनर को पहचानकर मेहनत करें तो वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकती हैं। वे अन्य महिलाओं को भी अपने कौशल को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
Trending Videos
त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में मेहंदी लगाने से शुरू हुआ उनका सफर आज एक सफल कॅरिअर का रूप ले चुका है। तनीषा की खासियत है कि वह चंद मिनटों में आकर्षक, साफ और ट्रेंडी डिजाइन बना लेती हैं। नए पैटर्न और मॉडर्न आर्ट में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। इसी कारण वह युवतियों और दुल्हनों की पहली पसंद बन चुकी हैं। शादी-ब्याह के सीज़न में उनको पहले ही बुकिंग मिल जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तनीषा कहती हैं कि महिलाएं अगर अपने हुनर को पहचानकर मेहनत करें तो वे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकती हैं। वे अन्य महिलाओं को भी अपने कौशल को अपनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।