{"_id":"69249c11d4a59cba6004c20b","slug":"rishi-in-story-writing-and-yashvardhan-in-speech-competition-selected-for-yuva-utsav-chamba-news-c-88-1-cmb1003-167449-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: कहानी लेखन में ऋषि, भाषण स्पर्धा में यशवर्धन युवा उत्सव के लिए चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: कहानी लेखन में ऋषि, भाषण स्पर्धा में यशवर्धन युवा उत्सव के लिए चयनित
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
चंबा के पुलिस मैदान बारगाह में जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल के दौरान प्रस्तुति देते विद्याथ्र्
विज्ञापन
चंबा। पुलिस ग्राउंड बारगाह में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी रुपेश कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान प्रतियोगिताएं करवाईं गईं इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले चयनित हुए। कहानी लेखन में ऋषि और भाषण स्पर्धा में यशवर्धन चयनित हुए।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता में यशवर्धन प्रथम, हर्षिता भूषण द्वितीय और आराध्या शर्मा तृतीय रहीं। कहानी लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, कुशल कांता द्वितीय, अंकित चौहान तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में तनिका प्रथम, आयुष द्वितीय और सिवेश ठाकुर तृतीय रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी चंबा प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा द्वितीय रही। लोक गायन प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी ने पहला, डीएवी स्कूल चंबा ने दूसरा और महर्षि दयानंद आदर्श उच्च विद्यालय चंबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, दीक्षा द्वितीय, अनुष्का तृतीय रहे। सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त जिला उप शिक्षा अधिकारी जितेश्वर सूर्या मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतिस्पर्धाओं के दौरान जितेश्वर सूर्या, प्रोफेसर अविनाश और टीसी सावन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता में यशवर्धन प्रथम, हर्षिता भूषण द्वितीय और आराध्या शर्मा तृतीय रहीं। कहानी लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, कुशल कांता द्वितीय, अंकित चौहान तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकला प्रतियोगिता में तनिका प्रथम, आयुष द्वितीय और सिवेश ठाकुर तृतीय रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी चंबा प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा द्वितीय रही। लोक गायन प्रतियोगिता में सरस्वती संगीत अकादमी ने पहला, डीएवी स्कूल चंबा ने दूसरा और महर्षि दयानंद आदर्श उच्च विद्यालय चंबा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कपूर प्रथम, दीक्षा द्वितीय, अनुष्का तृतीय रहे। सभी विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त जिला उप शिक्षा अधिकारी जितेश्वर सूर्या मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतिस्पर्धाओं के दौरान जितेश्वर सूर्या, प्रोफेसर अविनाश और टीसी सावन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।