{"_id":"6941a5d350ecf2bb7706b65d","slug":"fencing-is-preventing-senior-citizens-from-going-to-the-chaugan-to-sunbathe-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169349-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: चौगान में धूप सेंकने जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के कदम रोक रही बाड़बंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: चौगान में धूप सेंकने जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के कदम रोक रही बाड़बंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:58 AM IST
विज्ञापन
चंबा कैफे मार्ग पर बैंच पर बैठ धूप सेकते वरिष्ठ नागरिक।संवाद
- फोटो : गोलाघाट पुल के रास्ते में मौजूद खंभा, ट्रांसफार्मर व पेड़।
विज्ञापन
चंबा। दिन : मंगलवार। स्थान : चंबा चौगान। समय : सुबह 10 बजे। वरिष्ठ नागरिक धूप सेंकने के लिए चौगान में जाना तो चाह रहे हैं, लेकिन चारों तरफ बाड़बंदी उन्हें जाने से रोक रही है। उनके चेहरे पर प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। चौगान को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने उसे लोगों की चहलकदमी के लिए पूरी तरह से बंद करवा दिया है। इसके चलते वरिष्ठ नागरिक व अन्य लोग धूप सेंकने के लिए कैफे मार्ग पर लगे बेंचों में बैठने को मजबूर हैं। जहां पर सिर्फ दोपहर तक ही धूप रहती है। दोपहर बाद उन्हें अपने घरों का रुख करना पड़ रहा है। सुबह 11 बजे जब संवाद की टीम चौगान नंबर दो पहुंची तो वहां वरिष्ठ नागरिक शादी लाल मिले। उन्होंने कहा कि चौगान बंद होने के कारण दो नंबर चौगान में धूप का आनंद उठाने के लिए लोग पहुंच तो रहे हैं लेकिन इस चौगान में नीचे नहीं बैठा जा सकता, वहां पर मिट्टी की भरमार है। खड़े होकर ही यहां धूप का आनंद लिया जा सकता है। प्रशासन को मुख्य चौगान को सर्दी के दौरान लोगों के लिए खुला रखना चाहिए ताकि शहर के वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोग यहां बैठकर धूप का आनंद ले सकें।
इसी तरह जब कैफे मार्ग पर पहुंचे तो वहां पर वरिष्ठ नागरिक प्रताप चंद ने बताया कि शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने के लिए चौगान के अलावा अन्य कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां पर सर्दी की धूप का आनंद ले सकें। प्रशासन ने चौगान को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया है। घास प्राकृतिक रूप से अपने सीजन में ही उगती है। हंसराज ने बताया कि सर्दी के महीने में जैसे ही चौगान बंद होता है तो बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। गांव से आने वाले लोगों के लिए शहर में रुकने का कोई स्थान नहीं रहता। इस कारण उन्हें मजबूरी में बाजार का रुख करना पड़ता है। प्रशासन को सर्दी में चौगान को खुला रखकर बरसात में इसे बंद करना चाहिए। उस दौरान बारिश भी भारी मात्रा में होती है और लोगों की चहलकदमी भी कम होती है।
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चौगान को जरूरी मरम्मत कार्य के लिए चौगान बंद किया गया है ताकि हरियाली को बरकरार रखा जा सके।
Trending Videos
इसी तरह जब कैफे मार्ग पर पहुंचे तो वहां पर वरिष्ठ नागरिक प्रताप चंद ने बताया कि शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने के लिए चौगान के अलावा अन्य कोई ऐसा स्थान नहीं है, जहां पर सर्दी की धूप का आनंद ले सकें। प्रशासन ने चौगान को मरम्मत के नाम पर बंद कर दिया है। घास प्राकृतिक रूप से अपने सीजन में ही उगती है। हंसराज ने बताया कि सर्दी के महीने में जैसे ही चौगान बंद होता है तो बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। गांव से आने वाले लोगों के लिए शहर में रुकने का कोई स्थान नहीं रहता। इस कारण उन्हें मजबूरी में बाजार का रुख करना पड़ता है। प्रशासन को सर्दी में चौगान को खुला रखकर बरसात में इसे बंद करना चाहिए। उस दौरान बारिश भी भारी मात्रा में होती है और लोगों की चहलकदमी भी कम होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चौगान को जरूरी मरम्मत कार्य के लिए चौगान बंद किया गया है ताकि हरियाली को बरकरार रखा जा सके।