{"_id":"6941a56f5904758841059e80","slug":"garbage-collected-from-here-and-burnt-there-polluting-the-environment-due-to-smoke-chamba-news-c-88-1-ssml1004-169398-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: यहां से उठाया वहां जलाया कूड़ा, धुएं से पर्यावरण हो रहा दूषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: यहां से उठाया वहां जलाया कूड़ा, धुएं से पर्यावरण हो रहा दूषित
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:57 AM IST
विज्ञापन
चंबा शहर में सुबह के समय जलाया गया कूड़ा और उठता धुंआ।संवाद
विज्ञापन
चंबा। चंबा शहर में कूड़ा-कचरा यहां से उठाया, वहां जलाया, सब चलता नजर आ रहा है। खुले आसमान तले शहर के बीचोंबीच अल सुबह कूड़े-कर्कट को आग के हवाले किया जा रहा है। जो नगर परिषद, जिला प्रशासन के स्वच्छ चंबा के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। खुले में जलाए जा रहे कूड़े से उठने वाले विषैले धुएं से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। यहां किसी को भी कुछ लेना-देना नहीं है। नप चंबा स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास तो कर रही है लेकिन धरातल पर इसका उलट ही देखने को मिल रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था को चकाचक रखने के लिए चंबा शहर को तीन जोन में विभाजित किया गया है। पहले जोन में सुल्तानपुर, मुख्य बाजार, कसाकड़ा, सुराड़ा को रखा गया है। नप चंबा ने इस जोन के लिए हाउस की अनुमति पर ठेकेदार को 1,93, 824 रुपये प्रतिमाह में कार्य सौंपा है। जोन द्वितीय में सुराड़ा, चौंतड़ा, हटनाला, जनसाली को रखा गया है, जिसका कार्य ठेकेदार को 1,29,216 रुपये में कार्य आवंटित किया है। जोन तृतीय में हरदासपुरा, जुलाहकड़ी, सपड़ी, धड़ोग को रखा गया है। ठेकेदार को इसकी एवज में 2,74,584 रुपये प्रतिमाह अदायगी हो रही है। बावजूद इसके शहर के मुख्य चौक के समीप ही कूड़े के ढेर जलाए जा रहे हैं। वहीं चौगान नंबर-तीन और छोटी सब्जी मंडी के पास ही एकत्रित कर कूड़ा-कर्कट स्वाह किया जा रहा है।
इतना लिया जा रहा कूड़ा शुल्क
शरत शर्मा, डॉ. डीके सोनी, शादी लाल शर्मा, किशोर शर्मा ने बताया कि नप चंबा की ओर से शहर के 4,500 के करीब गृह मालिकों से कूड़ा किराया के रूप में 50 रुपये रुपये प्रतिमाह, होटल व्यवसायियों से 2,000 रुपये प्रतिमाह और दुकानों से 1,000 रुपये प्रतिमाह कूड़ा शुल्क वसूला जा रहा है। बावजूद इसके रात के समय शहर में कूड़ा नहीं उठता है। बाजार में बिखरा रहने वाला कूड़ा इसका प्रमाण है। कूड़ा खुले में जलाकर पर्यावरण दूषित किया जा रहा है।
मामला ध्यान में लाया गया है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नप प्रयासरत है। बावजूद इसके यदि सफाई कर्मी खुले में कूड़ा जला रहे हैं तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। मरेड़ी में सूखा कचरा रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
-राखी कौशल, कार्यकारी अधिकारी नप चंबा
Trending Videos
इतना लिया जा रहा कूड़ा शुल्क
शरत शर्मा, डॉ. डीके सोनी, शादी लाल शर्मा, किशोर शर्मा ने बताया कि नप चंबा की ओर से शहर के 4,500 के करीब गृह मालिकों से कूड़ा किराया के रूप में 50 रुपये रुपये प्रतिमाह, होटल व्यवसायियों से 2,000 रुपये प्रतिमाह और दुकानों से 1,000 रुपये प्रतिमाह कूड़ा शुल्क वसूला जा रहा है। बावजूद इसके रात के समय शहर में कूड़ा नहीं उठता है। बाजार में बिखरा रहने वाला कूड़ा इसका प्रमाण है। कूड़ा खुले में जलाकर पर्यावरण दूषित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला ध्यान में लाया गया है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नप प्रयासरत है। बावजूद इसके यदि सफाई कर्मी खुले में कूड़ा जला रहे हैं तो उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। मरेड़ी में सूखा कचरा रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं।
-राखी कौशल, कार्यकारी अधिकारी नप चंबा