{"_id":"6963d980c25f64fc7c079784","slug":"fog-settles-in-the-fields-threatening-crops-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171759-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: खेतों में जम रहा कोहरा, फसलों पर मंडराया खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: खेतों में जम रहा कोहरा, फसलों पर मंडराया खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
चंबा के कियाणी में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूटी की सीट पर पड़ा कोहरा।संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
चंबा। जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सुबह के समय खेतों, खुले स्थानों और वाहनों के शीशों पर घना कोहरा जम रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है और सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे के बढ़ते असर से खेतों में खड़ी सब्जियों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। लगातार पड़ रहे पाले और कोहरे के कारण फसलों की पैदावार रुकने का खतरा बना हुआ है। इससे किसान वर्ग काफी चिंतित नजर आ रहा है।
स्थानीय किसान सुरेश कुमार, हंसराज, सुभानदीन, विनोद कुमार, जितेंद्र और अजय कुमार ने बताया कि रात के समय आसमान साफ रहने के कारण सुबह कोहरे की समस्या और अधिक बढ़ गई है। ठंड के चलते दुर्गम क्षेत्रों में पीने के पानी की पाइप जम रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, शहरी इलाकों में सुबह के समय वाहनों पर कोहरे की मोटी परत जम जाती है, जिससे दृश्यता भी कम हो जाती है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत पड़ रही है।
किसानों का कहना है कि यदि आगामी दिनों में बारिश या बर्फबारी नहीं हुई तो पाला और कोहरे का प्रभाव और बढ़ सकता है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से किसानों की स्थिति को देखते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है।
Trending Videos
कोहरे के बढ़ते असर से खेतों में खड़ी सब्जियों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। लगातार पड़ रहे पाले और कोहरे के कारण फसलों की पैदावार रुकने का खतरा बना हुआ है। इससे किसान वर्ग काफी चिंतित नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय किसान सुरेश कुमार, हंसराज, सुभानदीन, विनोद कुमार, जितेंद्र और अजय कुमार ने बताया कि रात के समय आसमान साफ रहने के कारण सुबह कोहरे की समस्या और अधिक बढ़ गई है। ठंड के चलते दुर्गम क्षेत्रों में पीने के पानी की पाइप जम रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, शहरी इलाकों में सुबह के समय वाहनों पर कोहरे की मोटी परत जम जाती है, जिससे दृश्यता भी कम हो जाती है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत पड़ रही है।
किसानों का कहना है कि यदि आगामी दिनों में बारिश या बर्फबारी नहीं हुई तो पाला और कोहरे का प्रभाव और बढ़ सकता है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से किसानों की स्थिति को देखते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है।