{"_id":"6963d2c622a0e8d8e3003989","slug":"ram-will-comedevotees-danced-on-the-hymn-chamba-news-c-88-1-cmb1002-171720-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: राम आएंगे...भजन पर झूमे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: राम आएंगे...भजन पर झूमे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। ग्राम पंचायत किहार स्थित मंगला माता मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान राम आएंगे भजन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे और मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों पर सार्थक चर्चा की गई।
सम्मेलन की मुख्यातिथि साध्वी निशू ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग तेजी से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों की ओर अग्रसर हो रहा है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, धर्म और संस्कृति से जोड़ें और उनके साथ समय बिताकर उन्हें सही दिशा प्रदान करें, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके।
कार्यक्रम में किलोड़, भांदल, किहार, सलूणी, सूरी सहित आसपास की कई पंचायतों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सम्मेलन ने सामाजिक एकता, आध्यात्मिक चेतना और संस्कारों को मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, अमित ठाकुर, मंदिर कमेटी के प्रधान डीएस पठानिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
सम्मेलन की मुख्यातिथि साध्वी निशू ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग तेजी से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों की ओर अग्रसर हो रहा है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार, धर्म और संस्कृति से जोड़ें और उनके साथ समय बिताकर उन्हें सही दिशा प्रदान करें, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रह सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में किलोड़, भांदल, किहार, सलूणी, सूरी सहित आसपास की कई पंचायतों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सम्मेलन ने सामाजिक एकता, आध्यात्मिक चेतना और संस्कारों को मजबूत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, अमित ठाकुर, मंदिर कमेटी के प्रधान डीएस पठानिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।