{"_id":"696d1615c04253cdc70eb853","slug":"khajjiar-bustles-with-tourists-on-holiday-chamba-news-c-88-1-ssml1006-172345-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: छुट्टी के दिन पर्यटकों से गुलजार हुआ खज्जियार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: छुट्टी के दिन पर्यटकों से गुलजार हुआ खज्जियार
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 18 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खज्जियार (चंबा)। पर्यटन स्थल खज्जियार छुट्टी के दिन रविवार को पर्यटकों से गुलजार रहा। पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी करवाने वाले लोगों का कारोबार खूब चमका। नए साल के जश्न के बाद यहां पर्यटकों की आमद कम हो गई थी, लेकिन, रविवार को पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे। हालांकि, शाम होने पर ये पर्यटक वापस लौट गए। इसके चलते होटल संचालकों को ज्यादा लाभ नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने दोपहर का भोजन होटलों में ही किया। खज्जियार के स्थानीय लोगों का मुख्य व्यवसाय पर्यटन कारोबार पर ही टिका हुआ है। ऐसे में जब पर्यटक यहां घूमने के लिए नहीं पहुंचते हैं तो उनका कारोबार भी ठप हो जाता है।
स्थानीय निवासी सुनील कुमार, हंसराज, प्रेम कुमार, राजिंद्र, धर्मेंद्र, किशोर और रवि कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खज्जियार में सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे में अचानक पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। सर्दियों में यहां पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए आते हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है। आगामी दिनों में यदि यहां बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की भीड़ में इजाफा होगा।
Trending Videos
स्थानीय निवासी सुनील कुमार, हंसराज, प्रेम कुमार, राजिंद्र, धर्मेंद्र, किशोर और रवि कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खज्जियार में सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे में अचानक पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। सर्दियों में यहां पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए आते हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है। आगामी दिनों में यदि यहां बर्फबारी होती है तो पर्यटकों की भीड़ में इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन