सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Malund village has been in darkness for 25 days, students preparing for exams by candlelight

Chamba News: मलूंड गांव 25 दिन से अंधेरे में, मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Sun, 18 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
Malund village has been in darkness for 25 days, students preparing for exams by candlelight
मलूंड गांव में बिना बिजली पढ़ाई करते बच्चे।जागरूक पाठक।
विज्ञापन
चंबा। कड़ाके की ठंड में चुराह के मलूंड गांव के 25 परिवार ट्रांसफार्मर खराब होने से 25 दिन से अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी इस गांव के स्कूली बच्चे रात को मोमबत्ती या टॉर्च की रोशनी से कर रहे हैं। बिजली बोर्ड अभी तक गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं करवा पाया है।
Trending Videos

बिजली आपूर्ति के लिए ग्रामीण विधायक, बिजली बोर्ड और उपायुक्त का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली बच्चों को यूनिट टेस्ट देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इन टेस्टों की तैयारी करना बच्चों के लिए मुश्किल हो रहा है। मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के लिए गांव के लोगों को दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन



25 दिन पहले खराब हुए ट्रांसफार्मर को अभी तक ठीक नहीं किया गया है, जो कि बोर्ड की लापरवाही को दर्शाता है। कमलजीत स्थानीय निवासी

प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इसका जवाब ग्रामीण चुनाव के दौरान देंगे। कर्म चंद स्थानीय निवासी

स्कूली बच्चे रात को पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे वे वार्षिक परीक्षा में पिछड़ भी सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी बोर्ड और प्रशासन की होगी। शंभू स्थानीय निवासी

गांव को अनदेखा किया जा रहा है। बिजली बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। तेज लाल स्थानीय निवासी
दूसरे गांव को बिजली देने पर उठाए सवाल

कूंडलू गांव के लिए दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन मलूंड गांव को उस ट्रांसफार्मर से नहीं जोड़ा गया। हालांकि ये दोनों गांव पहले एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली के लिए जुड़े थे। इसको लेकर भी लोगाें में रोष है।
गांव में बिजली बहाल करवाने के लिए बोर्ड के अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ग्रामीणों की समस्या हल होगी। डॉ. हंसराज, विधायक
गांव में बिजली बहाली को लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। परवेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता, बिजली बोर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed